आचार्य बालकृष्ण की फोर्ब्स लिस्ट में एंट्री, अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी टॉप पर

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी फोर्ब्स के अमीरों की सूची में 22.7 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ टॉप पोजीशन पर बरकरार हैं। मुकेश अंबानी के बाद सन फॉर्मा के दिलीप सांघवी का नाम आता है जिनकी कुल नेट वर्थ 16.9 बिलियन डॉलर है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 06:39 PM (IST)
आचार्य बालकृष्ण की फोर्ब्स लिस्ट में एंट्री, अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी टॉप पर

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी फोर्ब्स के अमीरों की सूची में 22.7 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ टॉप पोजीशन पर बरकरार हैं। मुकेश अंबानी के बाद सन फॉर्मा के दिलीप सांघवी का नाम आता है जिनकी कुल नेट वर्थ 16.9 बिलियन डॉलर है।

साल 2016 के दुनिया के अमीरों की सूची की जो फोर्ब्स लिस्ट सामने आई है उसमें सबसे चौकाने वाला नाम पतंजलि के योगाचार्य आचार्य बालकृष्ण का है। वो इस लिस्ट में 48वें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2016 के अमीरों की एक सूची हरुन रिपोर्ट ने तैयार का थी जिसमें बालकृष्ण 26वें स्थान पर थे।

फोर्ब्स के अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी और दिलीप सांघवी के बाद तीसरा नाम हिंदुजा परिवार का आता है। श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक ये चारों भाई ग्रुप को संचालित करते हैं, जिसकी कुल नेट वर्थ 15.2 बिलियन डॉलर है। दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूटी में विप्रो के अजीम प्रेमजी (15 बिलियन डॉलर नेट वर्थ), शपूरजी पोलंजी ग्रुप के पोलंजी मिस्त्री (13.9 बिलियन डॉलर), आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मीकांत मित्तल (12.5 बिलियन डॉलर), गोदरेज ग्रुप का गोदरेज परिवार (12.4 बिलियन डॉलर), एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नडार (11.4 बिलियन डॉलर), आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला (8.8 बिलियन डॉलर) और सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सेरस पूनावाला (8.6 बिलियन डॉलर) का नाम आता है।

chat bot
आपका साथी