Aadhaar Card से मोबाइल नंबर लिंक करके गए हैं भूल? इन आसान तरीकों के लगाएं पता

Aadhar Card बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। तकरीबन सभी कामों के लिए हमें इसकी जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होता है। कई बार हमें यह भी पता नहीं होता है कि हमारा आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर से लिंक है। आज हम आपको वह तरीका बताएंगे जिसके जरिये आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कौन से मोबाइल नंबर से लिंक है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Publish:Fri, 26 Apr 2024 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 06:30 PM (IST)
Aadhaar Card से मोबाइल नंबर लिंक करके गए हैं भूल? इन आसान तरीकों के लगाएं पता
Aadhaar Card से मोबाइल नंबर लिंक करके गए हैं भूल?

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन की टिकट बुक करना है या फिर मोबाइल सिम कार्ड लेना है तब भी अपना आई-डी प्रूफ देना जरूरी है। आईडी प्रूफ का नाम आते ही सबसे पहला ध्यान आधार कार्ड (Aadhar Card) का आता है। देश में लगभग सभी के पास आधार कार्ड है।

आधार कार्ड में जहां पर्सनल जानकारी के साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स होती है। वहीं, यह मोबाइल नंबर से लिंक भी होता है। जब भी हम आधार कार्ड की डिटेल्स देते हैं तो आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल पर ओटीपी (OTP) आता है।

ऐसे में कई लोग भूल जाते हैं कि उनका आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर से लिंक है। हम आपको तरीका बताएंगे कि जिसके जरिये आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

यह भी पढ़ें- CIBIL Score: लाल निशान पर आ गया है सिबिल, इन आसान तरीके से बढ़ जाएगा स्कोर

इस तरीके से करें चेक

स्टेप 1- आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना है।

स्टेप 2- अब वेबसाइट को स्क्रॉल करके नीचे की ओर जाएं। यहां आपको 'आधार सर्विसेज' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 3- इसके बाद 'वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर' पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब न्यू पेज ओपन होगा। इसमें आपको दो ऑप्शन शो होगा। जिसमें से आपको मोबाइल नंबर चेक के ऑप्शन पर जाना है।

स्टेप 5- इसके बाद आप अपने आधार कार्ड के 12 डिजिट नंबर भरना होगा।

स्टेप 6- अब आपको वो मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आपको लगता है कि आधार से लिंक है।

स्टेप 7- इसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट करें।

स्टेप 8- अगर आपने जो नंबर दर्ज किया है वो लिंक होगा तो बता दिया जाएगा। वहीं, लिंक न होने पर स्क्रीन पर सो होगा कि मोबाइल नंबर रिकॉर्ड से मैच नहीं खा रहा।

स्टेप 9- इस तरह आप चेक कर पाएंगे कि आपका कौन-सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है।

यह भी पढ़ें- Flight Offers: चुनावी माहौल में Air India Express लाई खास ऑफर, इन वोटर्स को एयरलाइन दे रही है सस्ती टिकट

 

chat bot
आपका साथी