पत्नी के अकाउंट में थे 60 रुपये, अचानक क्रेडिट हुए 30 करोड़ रुपये, अब पुलिस कर रही जांच

बुरहान ने कहा कि उन्होंने आयकर विभाग में इस बारे में शिकायत दर्ज करा दी है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:33 PM (IST)
पत्नी के अकाउंट में थे 60 रुपये, अचानक क्रेडिट हुए 30 करोड़ रुपये, अब पुलिस कर रही जांच
पत्नी के अकाउंट में थे 60 रुपये, अचानक क्रेडिट हुए 30 करोड़ रुपये, अब पुलिस कर रही जांच

बेंगलुरु, बिजनेस डेस्क। आपके अकाउंट में महज 60 रुपये पड़े हों। आप अपने घरेलू खर्च के लिए एक-एक रुपये मैनेज करने की कोशिश कर रहे हों और तभी आपकी पत्नी के अकाउंट में 30 करोड़ रुपये क्रेडिट हो जाएं तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी। जी हां, यह कोई दिवा स्वप्न नहीं, बल्कि हकीकत है। यह पूरा वाकया कर्नाटक के चन्नापटना शहर का है, जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की खबर के मुताबिक दो दिसंबर को अचानक बैंक अधिकारियों ने सैयद मलिक बुरहान के घर पर दस्तक दी और पूछा कि उनकी पत्नी के अकाउंट में 30 करोड़ रुपये कहां से आए हैं। इस खबर से सकते में आए फूल विक्रेता के रूप में काम करने वाले बुरहान ने इस मामले में आयकर विभाग में शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस जांच चल रही है। 

कार जीतने के नाम पर मांगा गया था अकाउंट नंबर

बुरहान का कहना है कि दो दिसंबर को बैंक के अधिकारी उसका घर ढूंढते हुए आए। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी रेहाना के अकाउंट में भारी-भरकम राशि जमा हुई है। उन्होंने पत्नी एवं उसके आधार कार्ड के साथ बैंक आने को कहा। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बुरहान ने दावा किया कि बैंक के कर्मचारियों ने उससे एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने का दबाव डाला लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। बकौल बुरहान उसने एक ऑनलाइन पोर्टल से एक साड़ी खरीदी थी। इसके बाद उसे एक फोन आया था कि उसने इनाम में कार जीती है और बैंक खाते का विवरण मांगा गया था।

पैसे का स्रोत पता लगाने को हरसंभव कोशिश

उसने कहा, ''तब से हम लोग यह पता लगाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि रुपये हमारे खाते में कहां से आए। हमारे पास केवल 60 रुपये थे लेकिन अचानक से इतने रुपये कहां से आ गए, हम यह समझने में असमर्थ हैं।''

चन्नापटना थाने में मामला दर्ज

बुरहान ने कहा कि उन्होंने आयकर विभाग में इस बारे में शिकायत दर्ज करा दी है। इस शिकायत के आधार पर रामनगर जिला की चन्नापटना टाउन पुलिस ने संबंद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि कई तरह की वित्तीय लेनदेन हुई है, जिसकी जानकारी बुरहान को नहीं होगी। पुलिस ने कहा, ''हम इन लेनदेन का आशय समझने की कोशिश कर रहे हैं। इसके पीछे जो कोई भी है, हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे। हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे।''

chat bot
आपका साथी