SBI में मिलती है इस खास अकाउंट की सुविधा, हॉलीडे के लिए बचा सकते हैं मोटा पैसा

एसबीआई हॉलिडे सेविंग्स एकाउंट के जरिए ग्राहक एसबीआई में रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) की मदद में हर महीने बचत कर सकते हैं जो बाद में उनके काम आएगी

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 03:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 11:05 AM (IST)
SBI में मिलती है इस खास अकाउंट की सुविधा, हॉलीडे के लिए बचा सकते हैं मोटा पैसा
SBI में मिलती है इस खास अकाउंट की सुविधा, हॉलीडे के लिए बचा सकते हैं मोटा पैसा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने ग्राहकों को ऐसे खास सेविंग एकाउंट का विकल्प देता है जिसके जरिए आप छुट्टियों के लिए अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हैं। इस खाते का नाम एसबीआई हॉलिडे सेविंग्स एकाउंट है। इसके जरिए ग्राहक एसबीआई में रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) के जरिए हर महीने बचत कर सकते हैं। इससे वे थॉमस कुक की वेबसाइट पर दिये गये वेकेशन पैकेजेस का लाभ उठा सकते हैं। यह साइट पर हॉलिडे सेविंग्स एकाउंट पैकेजेस के अंतर्गत दिये गये हैं।

एसबीआई की यह स्कीम थॉमस कुक के साथ साझेदारी में पेश की गई है। जानिए कैसे काम करेगा एसबीआई हॉलिडे सेविंग एकाउंट-

इसके लिए आपको थॉमस कुक एचएसए की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी पसंद का पैकेज चुनना होगा। पैकेज की जो भी कीमत होगी उसे 13 से भाग कर दिया जाएगा। यह बात एसबीआई की ओर से कही गई है। इसके बाद आपको ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां से आप 12 महीनों की किश्तों के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिपॉजिट (ई- आरडी) एकाउंट बना सकते हैं। आपके ई-आरडी पर वहीं ब्याज लगाया जाएगा जो की 12 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर है। 12वें महीने के अंत में मैच्योरिटी के बाद इस राशि को थॉमस कुक के पास ट्रांस्फर कर दिया जाएगा जो कि आपकी ओर से पहले से सेलेक्ट किये गये हॉलिडे पैकेज का भुगतान कर देगा।

क्या हैं एसबीआई हॉलिडे सेविंग्स एकाउंट की नियम व शर्तें-

एसबीआई का ई-आरडी खाता थॉमस कुक की हॉलिडे सेविंग्स एकाउंट स्कीम के लिए खोला जाएगा। इसलिए इस खाते की जानकारी थॉमस कुक के साथ साझा की जाएगी। इस प्रोडक्ट के लिए 12 महीने की अवधि निर्धारित की गई है और राशि थॉमस कुक ग्राहक की ओर से चुने गये पैकेज के आधार पर तय करता है। अगर यह खाता मैच्योरिटी से पहले बंद कर दिया जाता है तो राशि उस खाते में वापस डाल दी जाएगी जिससे ई-आरडी को फंड किया गया था। एसबीआई खाते में प्री मैच्योर क्लोजर की सुविधा है और इसपर प्री मैच्योर पेनल्टी भी लगती है। आरडी के किश्त के भुगतान की देरी पर प्रत्येक महीने हर 100 रुपये पर 1.50 रुपये की दर से जुर्माना लगेगा।
chat bot
आपका साथी