Personal Loan Rates Compared: SBI, HDFC और Yes Bank दे रहे पर्सनल लोन, जानिए क्या है ब्याज दर

यह लोन लेना आसान तो है लेकिन इसका भुगतान करना बाकी लोन की तुलना में थोड़ा कठिन है। हम इस खबर में बैंकों की ओर से दिए जाने वाले कुछ पर्सनल लोन के बारे में बता रहे हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:33 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 08:48 AM (IST)
Personal Loan Rates Compared: SBI, HDFC और Yes Bank दे रहे पर्सनल लोन, जानिए क्या है ब्याज दर
Personal Loan Rates Compared: SBI, HDFC और Yes Bank दे रहे पर्सनल लोन, जानिए क्या है ब्याज दर

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कभी-कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। अगर आपके पास बैंक बैलेंस हो और आप उसे खर्च करना चाहते हों तो काम चल जाता है। वरना हम किसी दोस्त, रिश्तेदार से उधार ले लेते हैं। लेकिन, उस वक्त उनके पास भी रुपये न हों तो फिर लोन की तरफ ध्यान जाता है। इनमें से ही एक लोन पर्सनल लोन है। Personal Loan बाकी लोन की तुलना में थोड़ा अलग है। अगर किसी बैंक में आपका खाता है तो आपको कई बैंक आसानी से पर्सनल लोन दे देंगे।

सबसे पहले अगर हम कर्ज ले रहे हैं तो यह चाहते हैं कि उसपर लगने वाला ब्याज कम से कम आए। लेकिन अगर हम बात पर्सनल लोन की करें तो इस पर होम लोन और ऑटो लोन सहित दूसरे लोन्स की तुलना में ब्याज दर अधिक होता है। लोन देने के वक्त कई कारक शामिल होते हैं। मसलन, लोन की राशि, ग्राहक लोन का भुगतान कर पाएगा या नहीं, ग्राहक किस कंपनी में काम कर रहा है, ये सभी जानकारी शामिल की जाती है। पर्सनल लोन को कई बार इंस्टेंट लोन भी कहा जाता है।

यह लोन लेना आसान तो है लेकिन, इसका भुगतान करना बाकी लोन की तुलना में थोड़ा कठिन है। हम इस खबर में बैंकों की ओर से दिए जाने वाले कुछ पर्सनल लोन के बारे में बता रहे हैं।

अन्य बैंक ऑफर की तुलना कर लें

जब भी पर्सनल लोन लें अन्य बैंक, कंपनियों से इसकी तुलना कर लें। यह देखें कि कौन सा बैंक आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है। इसके साथ ही आपको पर्सनल लोन देने वाले विभिन्न कर्जदाताओं के सीजनल ऑफर्स पर भी नजर रखनी चाहिए। पर्सनल लोन के लिए बढ़िया क्रेडिट स्कोर बनाकर रखें। State Bank of India- का पर्सनल लोन 10.50 फीसद से लेकर 16.55 फीसद तक के ब्याज दर पर मिल रहा है HDFC Bank- 10.75 फीसद से 21.30 फीसद के ब्याज दर पर Union Bank- of India 10.10 फीसद से 14.20 फीसद के ब्याज दर पर IDBI Bank- 9.65 फीसद से 12.40 फीसद तक OBC- 10.30 से 11.80 फीसद तक YES Bank- 10.99 फीसद Central Bank Of India-11.00 से 11.25 फीसद तक

हालांकि, ब्याज दर अलग-अलग क्रेडिट प्रोफाइल, लोन अमाउंट, टेन्योर पर निर्भर करता है। यह डाटा बैंक की वेबसाइट पर डाले गए 23 जनवरी के हिसाब से दिया गया है।

chat bot
आपका साथी