Home Loan Rates: होम लोन पर ये बैंक कर रहे हैं कम ब्याज दर की पेशकश, जानिए क्या हैं दरें

Home Loan Rates कोटक महिंद्रा बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.65 से 7.30 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 22633 से 23802 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 2 फीसद तक+जीएसटी+अन्य वैधानिक शुल्क है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 04:09 PM (IST)
Home Loan Rates: होम लोन पर ये बैंक कर रहे हैं कम ब्याज दर की पेशकश, जानिए क्या हैं दरें
Home Loan ( P C : Pixabay )

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घर खरीदना एक आम व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा खर्च होता है। यही कारण है कि अधिकांश लोग अपना घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) लेते हैं। होम लोन, ना सिर्फ अवधि के मामले में, बल्कि राशि के मामले में भी एक सामान्य व्यक्ति द्वारा लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होता है। ऐसे में होम लोन लेने से पहले ग्राहक को बाजार में उपलब्ध विभिन्न बैंकों व एनबीएफसी की होम लोन दरों की तुलना अवश्य कर लेनी चाहिए। आइए सबसे कम दर वाले होम लोन की पेशकश कर रहे बैंकों को जानते हैं। यहां लोन राशि 30 लाख व अवधि 20 साल है।

कोटक महिंद्रा बैंक

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.65 से 7.30 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 22,633 से 23,802 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 2 फीसद तक+जीएसटी+अन्य वैधानिक शुल्क है।

भारतीय स्टेट बैंक

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.75 से 8.20 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 22,811 से 25,468 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 0.50 फीसद तक+जीएसटी है।

आईसीआईसीआई बैंक

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.70 से 8.05 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 22,722 से 25,187 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 0.5 से 2 फीसद तक या 2,000 रुपये तक में जो भी उच्च हो+जीएसटी है।

एचडीएफसी

यहां योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.70 से 7.20 फीसद ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। इसमें ईएमआई 22,722 से 23,620 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि की 1.50 फीसद तक या 4,500 रुपये तक+टैक्स है।

पंजाब नेशनल बैंक

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.80 से 8.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 22,900 से 26,799 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस पर 31 मार्च 2021 तक पूरी तरह छूट है।

बैंक ऑफ बड़ौदा

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.85 से 8.70 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 22,990 से 26,416 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 0.50 फीसद तक(न्यूनतम 8,500 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये) है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.85 से 9.05 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 22,990 से 27,088 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 0.50 फीसद तक(अधिकतम 20,000 रुपये) है।

बैंक ऑफ इंडिया

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.95 से 8.85 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 23,169 से 26,703 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस पर 31 मार्च 2021 तक पूरी तरह छूट है।

आईडीबीआई बैंक

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 से 9.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 23,079 से 28,752 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस 5,000 रुपये से 20,000 रुपये+जीएसटी है।

एक्सिस बैंक

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 से 8.40 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 23,079 से 25,845 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 1 फीसद तक है।

केनरा बैंक

यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 से 8.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें ईएमआई 23,079 से 26,799 रुपये की बनेगी। यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि का 0.50 फीसद (न्यूनतम 1500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये) हैं।

chat bot
आपका साथी