वीवीपैट पर दिखेगा आपका वोट

बेतिया। सिकटा, प्रखंड कार्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 10:29 PM (IST)
वीवीपैट पर दिखेगा आपका वोट
वीवीपैट पर दिखेगा आपका वोट

बेतिया। सिकटा, प्रखंड कार्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई। बीडीओ मिथिलेश कुमार ने इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। फिर प्रशिक्षक ने विकास मित्र, वार्ड सदस्य व प्रखंड कर्मियों को मतदान के समय कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवी पैट, बीएसडीयू के उपयोग करने की जानकारी दी। बीडीओ ने कहा कि मतदान करते समय जिस चुनाव चिह्न पर मतदान किया जाएगा। किया गया मतदान वीवी पैट के स्क्रीन पर सात सेकंड तक दिखाई देगा। इस दौरान यदि किसी को अपने मत करने के लिए कोई संदेह है तो मतदान केंद्र से ही विहित प्रपत्र में शिकायत दर्ज करा सकेगा। इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी उपस्थित मतदान अभिकर्ता के साथ इस मामले का जांच कराएगा। यदि जांच में यह पाया गया कि गलत शिकायत की गई है तो शिकायतकर्ता जेल भी जा सकता है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर वीवी पैट मशीन की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इससे सभी मतदाताओं को इस मशीन की जानकारी हो सके। मौके पर प्रशिक्षक सह वरीय शिक्षक मोती लाल प्रसाद यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मणिभूषण ठाकुर , वार्ड सदस्य हीरालाल ठाकुर, भूषण साह , जोखन राम सहित विकास मित्र व कई प्रखंडकर्मी आदि मौजूद हैं थे।

chat bot
आपका साथी