कालाबाजारी का अनाज पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पश्चिमी पकुहवा गांव में बुधवार की रात दो बजे ग्रामीणों ने कालाबजारी के लिए भेजी जा रही अनाज से भरी ट्रैक्टर - ट्रॉली को पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:13 AM (IST)
कालाबाजारी का अनाज पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
कालाबाजारी का अनाज पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

बेतिया । मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पश्चिमी पकुहवा गांव में बुधवार की रात दो बजे ग्रामीणों ने कालाबजारी के लिए भेजी जा रही अनाज से भरी ट्रैक्टर - ट्रॉली को पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया। हालांकि यह मामला दिन भर विभिन्न वाट्सएप ग्रुप व फेसबुक वायरल होता रहा। लेकिन अधिकारी मौन साधे हैं। बताया जाता है कि रात में ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची मैनाटांड पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदा राशन अपने साथ थाना लाई। इसकी सूचना मैनाटांड़ पुलिस ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को देते हुए अग्रिम कार्रवाई करने के लिए प्रेषित किया। आखिरकार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि अभी राशन की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि एक डीलर प्रवासी मजदूरों का राशन कालाबाजारी करने के फिराक में था। इस दौरान रात्रि 2:00 बजे जब अपने ट्रैक्टर ट्रॉली पर राशन को लादकर पार कराने के फिराक में था उसी दौरान लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेते हुए इसकी सूचना मैनाटांड पुलिस को दिया। जहां मौके पर पहुंच पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और राशन को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी, लेकिन दिन भर हुई पंचायती में अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया जिससे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कोई भी बयान देने से इंकार किया।

chat bot
आपका साथी