छीना-झपटी का वीडियो वायरल, पत्थरबाजी में आधा दर्जन चोटिल

बेतिया। छीना-झपटी का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार की देर शाम नौरंगा मोहल्ले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:08 AM (IST)
छीना-झपटी का वीडियो वायरल, पत्थरबाजी में आधा दर्जन चोटिल
छीना-झपटी का वीडियो वायरल, पत्थरबाजी में आधा दर्जन चोटिल

बेतिया। छीना-झपटी का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार की देर शाम नौरंगा मोहल्ले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। एहतियात के तौर पर मोहल्ले में पुलिस जवानों की तैनाती गई है। मंगलवार को भी मोहल्ले में तनाव की स्थिति रही। पत्थरबाजी में चोटिल विजय कुमार ने बताया कि वह दुर्गाबाग से लौट रहा था। इसी बीच कतिपय लोगों ने उसे घेर लिया। वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ करने लगे और मारपीट की। फिर लाठी भाला से लैस हो समूह में आकर मोहल्ले में तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर ईंट पत्थर चलाने लगे जिसमें चुन्नू खातून, आरएस मियां, मुन्ना राम आदि को चोट आई है। थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी