दियारा के सभी बूथों पर रहेगा अ‌र्द्ध सैनिक बलों का पहरा

लोक सभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एसडीएम विजय प्रकाश मीणा व एसडीपीओ संजीव कुमार दियारा में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 12:55 AM (IST)
दियारा के सभी बूथों पर रहेगा अ‌र्द्ध सैनिक बलों का पहरा
दियारा के सभी बूथों पर रहेगा अ‌र्द्ध सैनिक बलों का पहरा

बगहा । लोक सभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एसडीएम विजय प्रकाश मीणा व एसडीपीओ संजीव कुमार दियारा में पहुंचे। गंडक पार स्थित मधुबनी प्रखंड के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बूथों पर पहुंचकर कर मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। इससे पहले धनहा थाना में पहुंचे एसडीएम ने बीएलओ समेत अन्य अधिकारियों से चुनाव की तैयारी व मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दियारा के सभी बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। लोगों को जागरूक करें। भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। अ‌र्द्ध सैनिक बलों के आवासन के लिए स्थल का चयन किया गया। बीएलओ से ली बूथों की जानकारी

एसडीएम ने बीएलओ विनोद कुमार से मधुबनी प्रखंड के सभी बूथों के बारे में जानकारी ली। सभी बूथों पर बिजली पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जिन बूथों पर अब तक इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई है, वहां जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई जाएगी। मतदान के दौरान मतदाता को कोई परेशानी न हो, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जानकारी ली। मतदाताओं को करें जागरूक

धनहा थाना के कई ऐसे सरकारी भवनों को चिह्नित किया गया है जहां पुलिस बल के जवानों को रहने की व्यवस्था की जाएगी । यहां चुनाव कराने आने वाले पुलिस बल के जवानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उनके लिए भी बिजली पानी एवं रहने की सुविधा का बेहतर इंतजाम किया जाएगा । चुनाव प्रक्रिया के तहत काम करने वाले किसी भी प्रखंड अथवा अन्य सरकारी कर्मी द्वारा अगर लापरवाही बरती गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। दियारा क्षेत्र के बूथों का जिक्र करते हुए एसडीएम कहा कि दियारा के मतदाताओं को बूथों तक पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण

बिहार - यूपी बॉर्डर पर जगह-जगह पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। साथ ही चुनाव से दो दिन पूर्व यूपी बिहार से जुड़ने वाली सीमा को सील कर दिया जाएगा। ताकि, शरारती तत्व उत्तर प्रदेश की ओर से बिहार में प्रवेश नहीं कर सके। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों को नियमित रूप से वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी