कई बीमारियों से छुटकारा के लिए टीका लगवाना आवश्यक

चौतरवा में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में चलाए गए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय व नित्याश्री इंटरनेशनल स्कूल चौतरवा में 745 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 01:03 AM (IST)
कई बीमारियों से छुटकारा के लिए टीका लगवाना आवश्यक
कई बीमारियों से छुटकारा के लिए टीका लगवाना आवश्यक

बगहा । चौतरवा में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में चलाए गए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय व नित्याश्री इंटरनेशनल स्कूल चौतरवा में 745 बच्चों का टीकाकरण किया गया।एएनएम लक्षमी कुमारी,आभा कुमारी व ¨रकू कुमारी ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौतरवा में 528 बच्चों को खसरा व रुबेला का टीकाकरण किया गया। वही एएनएम शशि केरकेटा व सरिता कुमारी ने ने बताया कि नित्याश्री इंटरनेशनल स्कूल चौतरवा स्कूल में लगाए गए शिविर में 217 बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में 9 माह से 15 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को खसरा व रूबेला का टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाना है। इससे बहरापन,अंधापन,विकलांगता व अन्य असाध्य बीमारियों से निजात मिलेगी।स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।कोई बच्चा छूटे नही इसलिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण शिविर पिछले 15 जनवरी से लगाया जा रहा है।इस क्रम में शिक्षक क्रमश: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बृज किशोर मिश्र, उषा कुमारी,सरिता कुमारी,अजय यादव,चंद्र मोहन यादव, नित्याश्री इंटरनेशनल स्कूल में अभय कुमार,मुवशिर खान,नेहा कुमारी,सुनील कुमार झा तटस्थ रहे।

chat bot
आपका साथी