शिक्षकों की लेटलतीफी पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

इनरवा, थरूहट क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ¨जगना में शिक्षकों की लेट लतीफी और गायब रहने से गुरूवार को लोगों का आक्रोश भड़क उठा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:07 PM (IST)
शिक्षकों की लेटलतीफी पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
शिक्षकों की लेटलतीफी पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

बेतिया। इनरवा, थरूहट क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ¨जगना में शिक्षकों की लेट लतीफी और गायब रहने से गुरूवार को लोगों का आक्रोश भड़क उठा। काफी संख्या में पोषक क्षेत्र के ग्रामीण इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया और विद्यालय में कुव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार वर्मा को देकर कार्रवाई की मांग की। शिक्षकों की लेटलतीफी और ड्यूटी से गायब रहने से आक्रोशित ग्रामीण मुकेश बारी, विनोद बारी, रंजीत चौधरी, दिलीप चौधरी, करण कुमार, सेराजुल गद्दी, राजकिशोर कुमार आदि ने बताया कि आज के दिन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों में से मात्र तीन ही आए हैं। वो भी लेट से। जबकि तीन अपनी ड्यूटी से नदारद हैं। शिक्षकों की लेटलतीफी और विद्यालय से गायब रहना हमेशा का रवैया हो गया है। शिक्षकों के नहीं आने से हम लोगों के बच्चों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक मनमौजी और हठधर्मिता के कारण विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षक प्रधानाध्यापक पर दबाव बनाकर अपना हाजिरी बना लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन पर बाध्य होंगे। वहीं प्रभारी बीईओ विजय कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शिक्षकों के गायब होने की सूचना दी गई है। इस मामले की जांच कर अनुपस्थित शिक्षकों पर

कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी