घर में बनेगा शौचालय तो दूर होगी आर्थिक बदहाली

गांव में गंदगी जब तक रहेगी तब तक गरीब लोगों को बीमारी से परेशानी होती रहेगी है। जबतक गरीबों के घर में शौचालय निर्माण नहीं हो जाता, तब तक गरीबों की आर्थिक बदहाली दूर नहीं हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:45 PM (IST)
घर में बनेगा शौचालय तो दूर होगी आर्थिक बदहाली
घर में बनेगा शौचालय तो दूर होगी आर्थिक बदहाली

बेतिया। गांव में गंदगी जब तक रहेगी तब तक गरीब लोगों को बीमारी से परेशानी होती रहेगी है। जबतक गरीबों के घर में शौचालय निर्माण नहीं हो जाता, तब तक गरीबों की आर्थिक बदहाली दूर नहीं हो सकती है। उक्त बातें एसडीएम विद्या नाथ पासवान ने रविवार की रात्रि पूर्वी नौतन पंचायत के वार्ड नंबर दस में आयोजित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को ले लगी चौपाल में कही। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वच्छता की दिशा में अनेकों जागरूकता अभियान शुरू किए है। जिसमें लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण शुरू किया गया है। श्गांव को स्वच्छ बनाना है तो हर घर में शौचालय निर्माण अति आवश्यक है। चौपाल में भूमि अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर ने कहा कि जहां सोच अच्छी है वहां शौचालय निर्माण की गति तेज हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सरकार लाभुकों को 12 हजार रुपया शौचालय बनाने के लिये प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसका लाभ उठाकर युद्धस्तर पर शौचालय निर्माण कार्य में जुट जानें की जरूरत है। मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार ¨सह, मुखिया मीरा देवी, जेएसएस बिनोद कुमार, नोडेल अधिकारी सुरेश राम, प्रखंड समन्यवक ज्योति कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अम्बिका प्रसाद, पूर्व उप प्रमुख राकेश वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी