यूपी के सोहगीबरवा दियारा में पहुंचा गैंडा, दहशत

बगहा। नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से बाढ़ में बहकर आए तीन गैंडों में से एक गैंडा फिर उत्तर प्रदेश के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:07 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:07 AM (IST)
यूपी के सोहगीबरवा दियारा में पहुंचा गैंडा, दहशत
यूपी के सोहगीबरवा दियारा में पहुंचा गैंडा, दहशत

बगहा। नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से बाढ़ में बहकर आए तीन गैंडों में से एक गैंडा फिर उत्तर प्रदेश के सोहगीबरवा दियारा क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। गैंडा दो दिनों के अंदर सोहगीबरवा व आस पास के सरेह में दर्जन भर किसानों के खेतों में लगे गन्ना,मक्का तथा धान के फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसान पासपत महतो, जोगेंद्र प्रसाद, जितेंद्र महतो,प्रमोद कुमार,जीवधन यादव आदि ने बताया कि यह गैंडा दो दिन पूर्व बिहार के वीटीआर के जंगल से निकलकर सोहगीबरवा दियारा में पहुंच गया। गैंडा के डर से दियारा में खेती बारी प्रभावित है। वह गैंडा कब और कहां दिखेगा यह कहना मुश्किल है । वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है। हालांकि गैंडे की निगरानी और गतिविधि को लेकर वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मदनपुर और यूपी के सोहगीबरवा वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम लगी है। वीटीआर वन प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि वीटीआर से यूपी का क्षेत्र खुला है। ऐसे में गैंडे को यूपी की ओर जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। गैंडों की निगरानी के लिए अलग-अलग वनक्षेत्र से वनकर्मियों की टीम को लगाईं गई है। लोगों से भी सतर्कता बरतने के लिए अपील की जा रही है।

chat bot
आपका साथी