कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के कारण काउंटर बंद

बगहा। आम दिनों की तरह मंगलवार को प्रखंड में कहीं भी चहल पहल नहीं दिखाई दी। साथ ही पूरा प्रखंड परिसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 09:25 PM (IST)
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के कारण काउंटर बंद
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के कारण काउंटर बंद

बगहा। आम दिनों की तरह मंगलवार को प्रखंड में कहीं भी चहल पहल नहीं दिखाई दी। साथ ही पूरा प्रखंड परिसर भी आम दिनों की तरह गुलजार नहीं दिखा बल्कि सन्नाटा पसरा हुआ रहा। इसका मुख्य कारण लोक सेवाओं के अधिकार के तहत बने आरटीपीएस काउंटर का बंद होना है। इधर ठीक उसके बगल में ही प्रधानमंत्री आवास कार्यालय में भी लटका ताला कर्मियों के हड़ताल की कहानी बता गया। जिससे ना तो प्रखंड मुख्यालय में लोग ही दिख रहें है और ना ही कहीं चहल पहल ही दिखाई देती है। यह हालत कब तक बने रहेंगे। अभी कुछ कहा भी नहीं जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अभी आरटीपीएस काउंटर पर खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड के आवेदन जमा करने का कार्य पंचायतवार चल रहा है। जिसमें मंगलवार को खटौरी के आवेदकों का आवेदन जमा करना था। पर आवेदन जमा करने आए कई लोग खिड़की बंद देखकर वापस हो गए। इसके साथ ही जाति, आय, निवास बनवाने के लिए आने वाले आवेदक भी बैरंग वापस हो गए। प्रखंड के मनचंगवा पंचायत के सुग्गी भार की महिला मराछी देवी ने बताया कि मैं काफी दूर से चलकर आई हूं। पर काउंटर बंद है। अब खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है। खटौरी से ही आए रामेश्वर यादव अपने खाद्य सुरक्षा के नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लेकर आए थे। पर उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। इसके साथ ही आवास कार्यालय में अपने आवास के संबंधित राशि का पूछताछ करने पहुंचे विन्ध्याचल मांझी भी बिना मुलाकात के ही चले गए। उल्लेखनीय है कि यह कार्यपालक सहायकों व आवास कर्मियों के पहले दिन की हड़ताल है। जिससे इतना कार्य प्रभावित हुआ है। अभी यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए बताया जा रहा है। ऐसे में कैसे आम लोगों के कार्यो का निष्पादन हो सकेगा। कहना मुश्किल है। आरटीपीएस के आईटी प्रमुख प्रद्यूमन कुमार का कहना है कि आए हुए लोगों को पहले से बने हुए जाति, आय, निवास के पत्र दिए जा रहे है। कुछ अन्य कार्य भी हो रहें है। पर अन्य सभी कार्य बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। जिससे तत्काल के साथ ही किसी तरह के आवेदन लेने का कार्य लगभग बंद है।

--------------------------------------

बयान : कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कार्य प्रभावित हुआ है। हालांकि पहले से प्राप्त आवेदनों को निष्पादित कर आवेदकों को हस्तगत कराया जा रहा है। जैसे ही कर्मी काम पर आएंगे। पूर्ववत हिसाब से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मो. असलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी