अविलंब शुरू कराएं काम, अन्यथा होगी कार्रवाई

बगहा। नगर के मिर्जा टोला और दीनदयाल नगर में 3 करोड़ 87 लाख की लागत से हो रहे कटाव निरोधी कार्य की जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 09:21 PM (IST)
अविलंब शुरू कराएं काम, अन्यथा होगी कार्रवाई
अविलंब शुरू कराएं काम, अन्यथा होगी कार्रवाई

बगहा। नगर के मिर्जा टोला और दीनदयाल नगर में 3 करोड़ 87 लाख की लागत से हो रहे कटाव निरोधी कार्य की जांच के लिए मंगलवार को अभियंता प्रमुख राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बगहा पहुंची। करीब तीन हफ्ते पूर्व स्थानीय लोगों ने बांध निर्माण में बोरी के बदले बोल्डर लगाने की मांग करते हुए काम रोक दिया था। अभियंताओं की टीम को कार्यपालक अभियंता मिर्जा टोला के बदले दीनदयाल नगर लेकर पहुंच गए। वहां अभियंता प्रमुख ने जांच के दौरान कई अनियमितता पाते हुए फटकार लगाई। इसके साथ ही पूछा कि अभियंताओं के बैठने के लिए शेड कहां बना है। इसके उपरांत टीम को मिर्जाटोली लाया गया। यहां भी अनियमितता देख अभियंता प्रमुख भड़के। पूछताछ के दौरान कार्यपालक अभियंता फाहरूख आजम लारी ने जानकारी दी कि नौ लाख बोरियां डाल दी गई हैं। हालांकि तत्काल स्थानीय मो. हासिम ने विरोध करते हुए कहा कि जब काम 20 दिन से बंद है तो ऐसे में इतनी बोरी कैसे डाल दिया गया। संवेदक के मिलीभगत से यह कहा जा रहा है। इनके साथ मो. कलाम, तारकेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार, अकबर कुरैसी आदि दर्जनों ने आरोप लगाया कि बहुत ही घटिया काम हो रहा है। आप बताएं सर जब तीन चार साल पूर्व में बोल्डर से काम किया गया था। विगत वर्ष जब वह गंडक नदी में बह गया तो अब बोरी कटाव को क्या रोकेगी। इसके बाद अभियंता प्रमुख ने स्टीमेट आदि के कापीं की मांग किया। समय पर उपलब्ध नही कराने पर फटकार लगाया। उपरोक्त लोगों को आश्वासन दिया कि बोल्डर से ही निर्माण काम किया जाएगा। संवेदक को बुधवार से ही काम करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि पूर्व में उक्त बांध का पक्कीकरण हुआ था जो विगत वर्ष कटाव में बह गया। इसके बाद विभाग द्वारा 660 मीटर दीनदयाल नगर और 325 मीटर मिर्जा टोला में कटाव निरोधी काम संवेदक द्वारा 15 मई 2018 तक पूरा करने के लिए आरंभ किया गया है। काम में पत्थर की जगह बोरी डालते देख कर लोगों ने काम को बंद करा दिया था।

---------------------------

chat bot
आपका साथी