20 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

बेतिया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार की ओर से आयोजित बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालिय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 05:05 AM (IST)
20 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
20 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

बेतिया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार की ओर से आयोजित बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों के सिपाही पद की लिखित परीक्षा 20 केन्द्रों पर 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कीगई। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9:00 पूर्वाह्न है। पूर्वान्ह 09:45 बजे परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए बैठक में डीएम ने श्री कुमार ने सभी केंद्राधीक्षको, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वयक प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी आदि को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं देंगे। साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल,कक्ष में मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा के दिन सभी कोटि के कर्मी,पदाधिकारी, अभ्यर्थी को निश्चित रूप से मास्क अथवा फेस कवर लगाने को कहा गया है। अभ्यर्थियों सहित वीक्षक की परीक्षा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिग भी कराई जाएगी। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा नल, चापाकल, बेसिन के पास हैंडवाश, साबुन की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रवेश के समय यदि किसी अभ्यर्थी का तापमान 99.04 डिग्री या अधिक पाया जाता है तो उन्हें एक हॉल में आइसोलेशन नियमों के अनुसार बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी, वीक्षक में कोविड-19 के गंभीर लक्षण प्रकट हो, तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक द्वारा निश्चित रूप से वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराने को कहा।

chat bot
आपका साथी