भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए शंकर चौधरी

पश्चिम चंपारण। बेतिया में भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चौधरी निषाद ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने राजद में शामिल होने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:56 PM (IST)
भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए शंकर चौधरी
भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए शंकर चौधरी

पश्चिम चंपारण। बेतिया में भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चौधरी निषाद ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने राजद में शामिल होने की घोषणा की है। मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के दलित पिछड़ा व अन्य वंचित समाज के प्रति विरोधी रवैए वे क्षुब्ध हैं। दल में लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे थे। भाजपा के आरक्षण विरोधी रवैया व सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले दल राजद में तेजस्वी के समक्ष ज्वाइन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा से इस्तीफा कमंडल पर मंडल का प्रभाव साबित होगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी से प्रभावित होकर तेजस्वी के समक्ष विधिपूर्वक सदस्यता ग्रहण करेंगे। प्रेस वार्ता में राजद के जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव व वरीय नेता रणकौशल प्रताप ¨सह उर्फ गुड्डू ¨सह, अमर यादव, फैयाज कमाल, विनय यादव, इंद्रजीत चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। रणकौशल व अन्य राजद के नेता ने शंकर चौधरी को माला पहनाकर सम्मानित कि। वहीं रणकौशल ने लौरिया के वृंदावन निवासी मो तारीक अनवर को राजद में आने पर माला पहनाकर सम्मानित किया। मो तारीक अनवर पहले जदयू में थे। उन्होंने जदयू छोड़ने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी