सप्तक्रांति का इंजन फेल, हलकान रहे यात्री

मझौलिया में सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन शनिवार को अचानक फेल हो गया जिससे यात्री काफी देर तक हलकान रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 01:22 AM (IST)
सप्तक्रांति का इंजन फेल, हलकान रहे यात्री
सप्तक्रांति का इंजन फेल, हलकान रहे यात्री

बेतिया। मझौलिया में सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन शनिवार को अचानक फेल हो गया जिससे यात्री काफी देर तक हलकान रहे। 12558 डाउन सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस जो आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर की ओर शनिवार को जा रही थी का इंजन मझौलिया स्टेशन पर अचानक फेल हो गया। इसके कारण लगभग तीन घंटों तक यह सुपऱफास्ट ट्रेन मझौलिया स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशान देखा गया। सगौली और मोतिहारी के यात्री ट्रेन छोड़ टेम्पो व जीप से अपने निर्धारित स्थानों की ओर जाते दिखे। वहीं कुछ यात्री स्टेशन के आसपास की दुकानों पर चाय बिस्कुट से अपनी भूख मिटाते रहे। स्टेशन मास्टर बच्चा राम ने बताया कि अचानक इंजन फेल हो जाने से इंजन का पहिया जाम हो गया। इसके कारण गाड़ी को रोकना पड़ा। इधर दूसरा इंजन आने पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे बाद करीब दो बजे के बाद मझौलिया स्टेशन से मुजफ्फरपुर की ओर रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी