एमएलसी के खाते से 38999 रुपये उड़ाए

विधान पार्षद राजेश राम के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 38999 रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:55 PM (IST)
एमएलसी के खाते से 38999 रुपये उड़ाए
एमएलसी के खाते से 38999 रुपये उड़ाए

बगहा। विधान पार्षद राजेश राम के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 38999 रुपये उड़ा लिए। अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर उन्हें फोन किया और बैंक खाता का विवरण जान लिया। पीड़ित पार्षद ने पठखौली ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि सोमवार को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआइ पटना शाखा से है। एटीएम, पासबुक व चेक बदलने के लिए मोबाइल पर मैसेज गया है। लेकिन अभी तक उस मैसेज पर ध्यान नहीं दिया गया है। इसलिए आपके बैंक खाता को बंद किया जा रहा है। एमएलसी ने कहा कि अभी पैसे की जरूरत है , इस लिए खाता बंद नही किया जाए। फोन करने वाले ने अपना नाम आरके शर्मा काउंटर नंबर छह विधानसभा शाखा पटना बताया। एमएलसी श्री राम ने उस अधिकारी से अनुरोध किया कि खाते को बंद नहीं किया जाए। जवाब मिला कि तीन दिनों के अंदर आपके घर नया एटीएम, चेक बुक व नया पासबुक पहुंच जायेगा। फिर फोन करने वाले कहा कि बैंक से एक ओटीपी मैसेज भेजा जा रहा है, उसका नंबर बताइए। एमएलसी श्री राम ने तत्काल फोन करने वाले को वह नंबर बता दिया। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए जिसमें उनके खाते से दो बार में 38999 रुपये की निकासी का जिक्र था। गड़बड़ी की आशंका पर श्री राम बैंक पहुंचे। जहां से रुपये की निकासी की पुष्टि हुई। इसके बाद श्री राम ने पठखौली ओपी पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई। एसपी अर¨वद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस कांड दर्ज कर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी