शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं पूजनोत्सव, प्रशासन मुस्तैद

बगहा। रामनगर में नवागत एसडीएम विशाल राज ने रविवार को नगर के पूजा पंडालों का जायजा लिया। साथ ही पूजा समिति के लोगों से मुलाकात कर कई निर्देश भी दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 10:28 PM (IST)
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं पूजनोत्सव, प्रशासन मुस्तैद
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं पूजनोत्सव, प्रशासन मुस्तैद

बगहा। रामनगर में नवागत एसडीएम विशाल राज ने रविवार को नगर के पूजा पंडालों का जायजा लिया। साथ ही पूजा समिति के लोगों से मुलाकात कर कई निर्देश भी दिए। कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए। इसमें समिति के लोगों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने लाइट, पंडाल आदि को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। पंडाल में माता के दर्शन को पहुंचने वाली महिला भक्तों की सुरक्षा की जानकारी एसडीएम ने ली। कहा कि पूजा को पूजा के भाव से संपन्न करें। इसमें किसी तरह का हंगामा नहीं हो इसका ध्यान रखें। इस मौके पर उपस्थित पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह को अधिकारी ने पंडालों में सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए और प्रतिनियुक्त अधिकारियों के बारे में पूछताछ की। पहली बार प्रखंड में आए अधिकारी ने नगर के संस्कृत विद्यालय, शिव मंदिर, गोला बाजार आदि पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ विनोद मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र सिन्हा, बीडीओ जितेन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, जावेद खान, मुखिया जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ अन्य पुलिस के अधिकारी एवं जवान मौजूद थें। वहीं पूजा समिति के तरफ से पंकज झुनझुनवाला, सुजल सिंह, चंदन पटेल, मनोज अग्रवाल, सोनू कुमार के साथ हीं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है सप्तमी से लेकर प्रतिमा के विसर्जन तक पंडालों में काफी भीड़ उमड़ती है। जिसको लेकर अधिकारियों का दौरा निरंतर पंडालों में हो रहा है। जबकि स्थानीय अधिकारी प्रतिदिन पंडालों का जायजा ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी