लचर सफाई व्यवस्था पर भड़के लोग, आंदोलन की चेतावनी

बेतिया। नगर परिषद की लचर सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों में लापरवाही को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक रोड के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। चेतावनी दी कि अगर इस व्यवस्था में जल्दी सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 12:00 AM (IST)
लचर सफाई व्यवस्था पर भड़के लोग, आंदोलन की चेतावनी
लचर सफाई व्यवस्था पर भड़के लोग, आंदोलन की चेतावनी

बेतिया। नगर परिषद की लचर सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों में लापरवाही को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक रोड के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। चेतावनी दी कि अगर इस व्यवस्था में जल्दी सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। नगर परिषद को सिर्फ टैक्स लेने की चिता है। नागरिक सुविधा दी जाएगी या नहीं , इसकी फिक्र किसी को नहीं है। स्थानीय निवासी मृत्युंजय मिश्र, मनोज यादव, जावेद अख्तर, रविशंकर चंद्रवंशी उर्फ लड्डू, दीपक कुमार, कन्हैया यादव ने कहा कि पिछले करीब एक माह से ब्लाक रोड में नाले की सफाई नहीं की जा रही है। दिखाने के लिए मुख्य सड़कों के आसपास सफाई कर कर्मी आते हैं और झाड़ू लगाकर चले जाते हैं। शिकायत करने पर समय का अभाव है कहकर टाल देते हैं। शास्त्री नगर मोहल्ले में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। वहीं मुख्य नाला भी कचरा से पटा है। नगर प्रशासन ने आमलोगों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगाया है। मगर व्यवस्था की उदासीनता ऐसी है कि पिछले कई माह से अधिकांश लाइटें खराब पड़ी है तो कुछ लाइटें मरम्मती के नाम पर खोल दी गईं हैं। पिछले कई सालों से ब्लाक रोड़ की सड़क जर्जर है। लेकिन जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य कराने भर का ही आश्वासन मिलता रहा है। जबकि ब्लाक रोड से ही अनुमंडल, प्रखंड, अंचल और व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिकारियों का आना जाना भी है।

chat bot
आपका साथी