अनलाक का लोग उठा रहे नाजायज फायदा, कोरोना का बढ़ सकता है खतरा

बीते बुधवार से लाकडाउन को हटाकर अनलाक कर दिया गया है। जिसमें एक दिन के अंतराल के बाद दुकानों को संचालित करना है। हालांकि पहले दिन सभी दुकानें खुली रहीं। पर गुरुवार को रामनगर में राशन सब्जी फल मांस मछली डेयरी उत्पाद व दवा की दुकाने हीं संचालित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 12:36 AM (IST)
अनलाक का लोग उठा रहे नाजायज फायदा, कोरोना का बढ़ सकता है खतरा
अनलाक का लोग उठा रहे नाजायज फायदा, कोरोना का बढ़ सकता है खतरा

बगहा । बीते बुधवार से लाकडाउन को हटाकर अनलाक कर दिया गया है। जिसमें एक दिन के अंतराल के बाद दुकानों को संचालित करना है। हालांकि पहले दिन सभी दुकानें खुली रहीं। पर, गुरुवार को रामनगर में राशन, सब्जी, फल, मांस मछली, डेयरी उत्पाद व दवा की दुकाने हीं संचालित हुई। कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की दुकाने गुरुवार को बंद रहीं। पहले दिन जिस तरह से दुकानों में ग्राहक कम पहुंचे। वहीं गुरुवार को सड़क पर अधिक चहल पहल दिखाई दी। इतना हीं नहीं कई जगह तो, लोग बिना मास्क के दिखाई दिए। वहीं कुछ जगहों पर शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा एक बार फिर से बढ़ सकता है। इधर अनलॉक के दूसरे दिन व्यवसाय का कुछ खास आंकड़ा तो नहीं मिल सका है। पर, बाजार में बिक्री अच्छी चली। इसका कारण यह है कि दुकानों के संचालन का समय बढ़ाकर सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। ------------------ अनलॉक में अभी तक किसी पर नहीं हुई कार्रवाई ------------------ लाकडाउन के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों पर कार्रवाई हुई थी। वहीं मास्क को लेकर भी सैकड़ों लोगों से जुर्माना वसूल किया गया था। वाहन चालकों से भी भारी राशि की वसूली की गई थी। पर, अनलाक में अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि चौक चौराहों पर पुलिस के जवान व अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं गश्त वाले वाहन भी आते जाते रहें। पर, सख्ती नहीं दिखाई दी। ------------- कहते हैं दुकानदार व ग्राहक -------------------- नगर के पुरानी बाजार में डेयरी उत्पाद के दुकानदार रणवीर तिवारी का कहना है कि अभी दुकानों पर ग्राहक चार पांच दिनों के बाद हीं जुटेंगे। वहीं राशन दुकानदार मनोज प्रसाद का कहना है कि प्रतिदिन दुकान खोलने के इजाजत के कारण ग्राहकों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। फल, सब्जी व मांस मछली की दुकानों पर हीं ग्राहक जुट रहे हैं। गांव से बाजार पहुंचे प्रदीप जयसवाल का कहना है कि लॉकडाउन व कोरोना के कारण सभी के हाथ तंग हैं। इसलिए बाजार में रौनक नहीं दिख रही है। इद्रीश मियां का कहना है कि अभी केवल जरूरी वाले सामग्री की हीं खरीदारी हो रही है। ------------------ तेज चला टीकाकरण का रफ्तार पर, बुधवार को लग गया ग्रहण ------------------ बीते कुछ दिनों से टीकाकरण की रफ्तार तेज की गई थी। पर, बीच-बीच में इसमें रूकावट आ रही। इसका कारण वैक्सीन की कमी को बताया जा रहा है। बीते बुधवार को किसी को भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ। वहीं गुरुवार को भी 45 से ऊपर वालों का टीकाकरण बंद रहा। हालांकि 600 डोज के लक्ष्य के साथ 18 से 44 वर्ष के लोगों को पार्वती कन्या विद्यालय व पीएचसी में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। वहीं टीका एक्सप्रेस को पहले तो, जागरूकता के अभाव में सफलता नहीं मिली। पर, अब लोगों को समझ आ गई है। जिसके कारण अब लोग ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों से टीका लेने पहुंच रहे हैं। ------------------ इस तरह से हैं सात दिनों के आंकड़े

------------------ बीते आठ जून को 220, सात जून को 290 छह जून को 330, पांच जून को 630, चार जून को 590 तीन जून को 140, दो जून को 120 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। वहीं बीते नौ जून को यह कार्य बंद रहा। इसमें 18 से 44 व 45 वर्ष से ऊपर के लोग भी शामिल हैं। ------------------------- बयान : वैक्सीन उपलब्ध रहने पर इसका लाभ लोगों को मिल सके इसका ध्यान रखा जाता है। बीच में वैक्सीन नहीं रहने पर कार्य प्रभावित हुआ है। अनलॉक में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। लापरवाही भारी पड़ सकती है। टीका एक्सप्रेस का कार्य अभी ठीक चल रहा है। डॉ. चंद्र भूषण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी