तटबंध के समीप हो रहा खनन, अधिकारियों ने लिया संज्ञान

पिपरासी में गंडक पार के बालू घाटों का निरीक्षण रविवार की सुबह खनन पदाधिकारी सर्वेश कुमार सौरभ ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:46 PM (IST)
तटबंध के समीप हो रहा खनन, अधिकारियों ने लिया संज्ञान
तटबंध के समीप हो रहा खनन, अधिकारियों ने लिया संज्ञान

बगहा। पिपरासी में गंडक पार के बालू घाटों का निरीक्षण रविवार की सुबह खनन पदाधिकारी सर्वेश कुमार सौरभ ने किया। उन्होंने कई बालू घाटों पर पहुंचकर कागजातों की जांच की। उनके साथ माइ¨नग इंस्पेक्टर अजीत कुमार भी मौजूद थे। श्री सौरभ ने बताया कि मधुबनी, ठोरी व परसौनी के चिन्हित बालू घाटों की स्थिति संतोषप्रद पाई गई है। सभी घाटों से नियमानुसार बालू खनन हो रहा है। शिकायत मिली थी कि खनन माफिया मनमर्जी से बालू की निकासी कर रहे हैं। जिसके आलोक में यह जांच की गई है। टीम ने कई बालू लदे वाहनों को रोककर कागजातों की जांच भी की। बताया कि सीमावर्ती यूपी के कटाई भरपुरवा में पीपी तटबंध के समीप बालू खनन हो रहा है। इससे तटबंध पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। वरीय अधिकारियों को कार्रवाई की अनुशंसा के साथ पत्राचार किया जा रहा है। टीम ने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों तथा किसानों से भी पूछताछ की। किसानों ने बताया कि हमलोगों की सहमति से ही हमारे खेत से उचित मुआवजा देकर बालू निकाला जाता है। सरकार को हम किसान लगान भी देते हैं। खेतों में बालू होने के कारण फसल नहीं होती है।

chat bot
आपका साथी