प्रत्येक बूथ पर तैनात होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को जिले में कराए जाने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Mar 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Mar 2017 03:00 AM (IST)
प्रत्येक बूथ पर तैनात होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर
प्रत्येक बूथ पर तैनात होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

बेतिया। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को जिले में कराए जाने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर बूथों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतनियुक्ति की गई है। कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है। प्रत्येक बथ पर एक-एक माइक्रोअब्जार्वर को लगाया गया है। इन्हें जिला नियंत्रण कक्ष को निरंतर रिपोर्टिंग करने को कहा गया है। इस मतदान में जिले से पहली बार सर्वाधिक 10903 मतदाता इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे। मतदान केन्द्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो और इसकी सूचना निरंतर जिला नियंत्रण कक्ष में मिलती रही, इसका पूरा ख्याल रखा गया है। उधर मतदान को लेकर बुधवार को मतदान कर्मियों, पीठासीन पदाधिकारियों सहित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सामग्री के साथ अपने -अपने मतदान केन्द्र को कूच करने का आदेश दिया गया। एमएलसी के मतदान के लिए पूरे जिले में 20 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें सर्वाधिक मतदान केन्द्र बेतिया जिला मुख्यालय में है, इसकी संख्या तीन बताई गई है। यानी बेतिया शहर में इस पद के लिए 2000 मतदाता हैं। इसके पूर्व जिलाधिकारी लोकेश कुमार ¨सह एवं पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने इस कार्य के लिए तैनात किए जाने वाले कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश मीणा, बेतिया एसडीएम सुनील कुमार सहित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी