बदलेगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, मरीजों के पलायन पर लगेगी रोक

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था शीघ्र बदलेगी। बिजली, पानी सहित सबकुछ अपडेट होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:15 PM (IST)
बदलेगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, मरीजों के पलायन पर लगेगी रोक
बदलेगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, मरीजों के पलायन पर लगेगी रोक

बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था शीघ्र बदलेगी। बिजली, पानी सहित सबकुछ अपडेट होगा। मरीजों को बेहतर इलाज व सुविधाएं मिलेगी। उनके पलायन पर रोक लगेगी। इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द हर व्यवस्था अपडेट हो जाएगी। उक्त बातें मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा. प्रो. धीरेन्द्र कुमार ¨सह ने कही। वे बुधवार को एक भेंट के दौरान अपनी जानकारी शेयर कर रहे थे। अधीक्षक डा. श्री ¨सह ने सहज स्वीकार करते हुए कहा कि फिलहाल भवन एवं अन्य संसाधनों की कमी हैं। नतीजतन, कॉलेज मरीजों एवं अन्य लोगों की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पा रहा हैं। यहां जो व्यवस्था होनी चाहिए वह फिलहाल नहीं हैं। लेकिन प्रधान सचिव के निरीक्षण के बाद से बेहतर होने की उम्मीद बढ़ गई हैं। उन्होने कहा कि इसके लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से हर पहल की जा रही हैं। वे स्वयं एक-एक ¨बदुओं पर नजर बनाए हुए हैं।

-------------------------------------

इनसेट

प्रधान सचिव को पत्र भेज संसाधन बढ़ाने की मांग

----------------

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा. प्रो. धीरेन्द्र कुमार ¨सह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र देकर संसाधन बढ़ाने एवं व्यवस्था को अपडेट करने की मांग की हैं। उन्होंने प्रधान सचिव को दिए अपने पत्र में कहा हैं कि वे अधीक्षक के पद पर निष्ठापूर्वक काम कर रहे हैं। लेकिन बेहतर प्रदर्शन के लिए संसाधनों की कमी हैं। उन्होंने प्रधान सचिव को लिखे अपने पत्र में कार्यालय के लिए अलग से भवन, भवन में आवश्यकता अनुसार मशीन, उपकरण, हार्डवेयर एवं उपस्कर, दस लिपिक, पांच चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, तीन सफाई कर्मचारी, चार सुरक्षा प्रहरी, चालक सहित एक वाहन का का डिमांड किया हैं। ताकि ससमय हर कार्य का निपटारा किया जा सके।

chat bot
आपका साथी