वन हमारे लिए महत्वपूर्ण इसे रखें सुरक्षित : निदेशक

बेतिया। वन संरक्षक सह वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के निदेशक हेमकांत राय ने कहा कि वन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह पृथ्वी की हरियाली का अहम हिस्सा है, जिसे हमें सुरक्षित रखना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 09:43 PM (IST)
वन हमारे लिए महत्वपूर्ण इसे रखें सुरक्षित : निदेशक
वन हमारे लिए महत्वपूर्ण इसे रखें सुरक्षित : निदेशक

बेतिया। वन संरक्षक सह वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के निदेशक हेमकांत राय ने कहा कि वन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह पृथ्वी की हरियाली का अहम हिस्सा है, जिसे हमें सुरक्षित रखना चाहिए। वन क्षेत्र में हो रहे ह्रास से इसका प्रतिकूल असर पर्यावरण पर पड़ रहा है। पर्यावरण के संतुलन भी बाधित हो रहा है। जीव जगत की बेहतरी के लिए हमारे स्थल का कम से कम 33 फीसद हिस्सा हरा भरा होना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है, ऐसा नहीं है। वीटीआर निदेशक श्री राय बुधवार को वीटीआर कार्यालय में पर्यावरण मित्र के बैनर तले द्वि दिवसीय नव वर्ष कालीन शिविर में शामिल छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है वन प्राणियों की सुरक्षा के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की। उन्होंने छात्रों के दल को वीटीआर के लिए रवाना किया। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सभी छात्र वन के आवोहवा से रुबरु होंगे और वन्य प्राणियों की महत्ता के बारे में जानेंगे। मौके पर पर्यावरण मित्र के सह संयोजक संजय कुमार, वरिष्ठ सदस्य गार्गी शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक प्रसाद गुरुदत्त, पर्यवेक्षक मनीश्वर सहित संत कोलंबस, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, आशा इंटरनेशनल स्कूल, द ग्लोबल हार्मोनी पब्लिक स्कूल के छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी