कोरोना से बचाव की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे न्यायिक पदाधिकारी

बेतिया। कोरोना वायरस से बचाव को ले उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में जिला जज अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम जेल की वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना से बचाव की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे न्यायिक पदाधिकारी
कोरोना से बचाव की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे न्यायिक पदाधिकारी

बेतिया। कोरोना वायरस से बचाव को ले उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में जिला जज अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम जेल की वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।टीम में शामिल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री प्रकाश, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र राजाजी, सबजज पंकज पांडेय, न्यायिक दंडाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी सुमित कुमार, सौम्या सुमन, आकृति राज आदि मंडलकारा पहुंचे। वहां न्यायिक पदाधिकारियों ने कैदियों के सोने वाले वार्ड, किचन और खान-पान तथा अस्पताल की व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया । टीम में शामिल पदाधिकारियों ने जेल में आने वाले कैदियों की विशेष जांच के तौर-तरीकों को सुक्ष्मता से देखा और परखा। इस दौरान पदाधिकारियों ने सर्तकता को लेकर जेल प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र राजाजी ने बताया कि मंडल कारा में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां संदिग्ध मरीजों को रखने और विशेष इलाज करने के सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि जिला जज के नेतृत्व में मंडलकारा के आलावा अनाथालय, बालगृह, आदि महत्वपूर्ण संस्थानों का प्राथमिकता के साथ निरीक्षण किया जा रहा है

chat bot
आपका साथी