कालेज व स्कूलों में शुरू हुई इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा

बेतिया। बुधवार से नगर के लगभग सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में इंटर की सेंटप परीक्षा शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:59 PM (IST)
कालेज व स्कूलों में शुरू हुई इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा
कालेज व स्कूलों में शुरू हुई इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा

बेतिया। बुधवार से नगर के लगभग सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में इंटर की सेंटप परीक्षा शुरू हो गई है। वर्ष 2022 की इंटर की मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए सेंटअप परीक्षा में आना अनिवार्य है। बिना सिलेबस पूरा किए हैं मंगलवार से छात्र कॉलेजों व स्कूलों में परीक्षा देने पहुंच गए। हर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग रूटीन से परीक्षा ली गई। एमजेके में जहां पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी में गणित की परीक्षा हुई। वही विपिन हाई स्कूल में पहली पाली में बायोलॉजी और दूसरी में फिजिक्स की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकले छात्र का कहना था कि सवाल तो आसान आए थे। लेकिन, कई ऐसे सवाल पूछे गए थे, जिससे वह पढ़े ही नहीं थे। हालांकि उनका कहना था कि इससे मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करने का अवसर मिला है। बताते चलें कि वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड ने कोरोना महामारी के बीच इंटर और मैट्रिक की परीक्षा का सफल आयोजन किया था। बिहार बोर्ड ने ना केवल परीक्षा समय पर ले ली। बल्कि रिजल्ट भी रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया। एक तरफ सीबीएसई जैसे बोर्ड के छात्रों को परीक्षा दिए बगैर प्रमोट कर दिया गया। वहीं बिहार बोर्ड ने इस मामले में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए रिकॉर्ड समय में परीक्षा लेने का श्रेय भी ले लिया। पुन: एक बार फिर बिहार बोर्ड ने 2022 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड की कार्यशैली छात्र शिक्षक और अभिभावक सभी को हैरान करने वाली है। वही बिहार बोर्ड द्वारा बच्चों का कोर्स पूरा कराने की सोच से ज्यादा परीक्षा आयोजित करने पर फोकस करने की कार्यशैली चिता का विषय है। छात्रों का कहना है कि पहले बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा के पहले सेंटअप परीक्षा ली जाती थी, ताकि छात्र अपनी तैयारी का आकलन कर सके। लेकिन यहां सिलेबस के मुताबिक पठन-पाठन हुआ ही नहीं और सेंटअप परीक्षा शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी