सीबीएसई बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने मचाया धमाल

सीबीएसई 10वीं के परिणाम में जिले के सरस्वती विद्या मंदिर केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय एजी मिशन स्कूल एवं संत जेवियर स्कूल का परचम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 12:56 AM (IST)
सीबीएसई बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने मचाया धमाल
सीबीएसई बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने मचाया धमाल

बेतिया । सीबीएसई 10वीं के परिणाम में जिले के सरस्वती विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, एजी मिशन स्कूल एवं संत जेवियर स्कूल का परचम रहा। इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक अंक हासिल हुए हैं। इसमें संत जेवियर हायर सेकेंड्री स्कूल के दर्जनों छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर के 21 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसी तरह एजी के छात्रों ने सर्वाधिक अंक हासिल करने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उधर, नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल, संत माइकेल्स एकेडमी, मेहदिया बारी छावनी, आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, खैरटिया में शत प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल के कुल 11 छात्रों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक लाकर सफलता हासिल की है। रवि कुमार 96 प्रतिशत, भरत वर्णनवाल 94 प्रतिशत, अविनाश कुमार 94 प्रतिशत लाकर विद्यालय में टॉप पोजिशन पर रहे। इस विद्यालय के अधिक छात्रों को डिस्टिक्शन अंक हासिल हुए हैं। वहीं संत माइकेल्स स्कूल, मेहदिया बारी में भी सभी छात्रों के परिणाम सफल आए हैं।

इनसेट

सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने लहराया परचम

फोटो: 06 बीईटी 38, 39 व 40

बेतिया, संवाद सहयोगी: सोमवार की दोपहर सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आने के साथ ही छात्रों से लेकर अभिभावकों में उत्सुकता देखने को मिली। सभी रिजल्ट जानने को बेताब दिखे। छात्र अपने सेलफोन व साइबर कैफे के पास अपने रिजल्ट को देखने में लगे रहे। जिले के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने इस बार भी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। प्राचार्य आशुतोष कुमार दास ने बताया कि विद्यालय से 327 छात्र व छात्राएं 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें परीक्षा में शामिल 326 छात्र छात्राएं उतीर्ण हुए हैं। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र कुमार आदित्य स्वरूप 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उसके इस सफलता से विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मियों व छात्रों में हर्ष है। वहीं, विपिन कुमार गुप्ता 95 फीसद मा‌र्क्स प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है। अनुपम कुमार 93 फ़ीसद, अजीत कुमार को 92 फीसद, रितिक कुमार को 92 फीसद, विकास कुमार को 91 फीसद, निशांत कुमार को 91 फीसद, निखिल कुमार को 91 फीसद, प्रणव कुमार को 91, आदित्य कुमार को 90 फीसद, सक्षम कुमार को 90 फीसद, धनंजय कुमार को 90 फीसद, आदित्य कुमार को 90 फीसद, प्रिस गोयल को 90 फीसद अंक मिले हैं। प्राचार्य ने सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सफल बच्चों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

-----------------------------------------------------------

इनसेट

प्रभात राज व रीतेश कुमार ने विद्यालय में टॉप किया

फोटो: 06 बीईटी 45,46

बेतिया: शहर के रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के निदेशक मदन बनिक ने बताया कि प्रभात राज ने 90 प्रतिशत व रीतेश कुमार ने 89 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप पोजिशन पर रहे। प्राचार्य ने बताया कि 155 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें 145 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। जबकि 10 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

---------------------------------------------------------

इनसेट

प्रियांशु राय आर्थोपेडिक डाक्टर बनकर गरीबों की सेवा करेगा

फोटो: 06 बीईटी 44

बेतिया: पारामाउंट एकेडमी के निदेशक सत्येंद्र राय का पुत्र प्रियांशु राय 90 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। वह आगे की पढ़ाई कर आर्थोपेडिक डाक्टर बनकर गरीबों का इलाज कर सेवा करना चाहता है। प्रियांशु के इस सफलता पर उनके घर जश्न का माहौल है। इनके पिता सत्येंद्र ने बताया कि प्रियांशु बचपन से ही मेधावी था। वह कही भी कोचिग का सहारा नहीं लिया। वह अपने सेल्फ स्टडी से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी