ठकराहां में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने सड़क पर जना बच्चा

बगहा। प्रसव वेदना होने पर बेलवारीपट्टी निवासी एक गर्भवती महिला रविवार की संध्या पहर सामुदायिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:40 PM (IST)
ठकराहां में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने सड़क पर जना बच्चा
ठकराहां में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने सड़क पर जना बच्चा

बगहा। प्रसव वेदना होने पर बेलवारीपट्टी निवासी एक गर्भवती महिला रविवार की संध्या पहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठकराहा पहुंची। पड़ोस की एक महिला के साथ अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला की जांच के बाद एएनएम ने बिना चिकित्सक को सूचित किए महिला को रेफर करने की बात कह दी। जिसके बाद पड़ोसन गर्भवती महिला को पैदल ही लेकर घर के लिए निकल गई। गर्भवती महिला पीएचसी से महज 100 मीटर आगे बढ़ी तो प्रसव पीड़ा तेज हो गई और ठकराहा-कोइरपट्टी मुख्य सड़क पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। दूसरी ओर, मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। इससे पूर्व सड़क पर तड़प रही गर्भवती महिला को देख आसपास की आधा दर्जन महिलाएं जुट गईं तथा साड़ी, चादर और चुनरी से महिला को घेर कर वेदना व खुशी के इस पल को सार्वजनिक होने से बचा लिया। जैसे ही यह खबर फैली की एक महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया है, मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोग अस्पताल की व्यवस्था से खासे असंतुष्ट नजर आए। लोगों ने कहा कि बिना समुचित जांच पड़ताल के ही अस्पताल से गर्भवती महिलाओं को रेफर कर दिया जाता है। इससे कई बार जच्चा-बच्चा की जान पर बन आती है।

chat bot
आपका साथी