कचरा गिराने के खिलाफ घंटों सड़क जाम, वाहन का किया घेराव

हजारी मेला ग्राउंड के सड़क के पास नगर परिषद द्वारा कचरा गिराने को लेकर आस-पास के लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:06 PM (IST)
कचरा गिराने के खिलाफ घंटों सड़क जाम, वाहन का किया घेराव
कचरा गिराने के खिलाफ घंटों सड़क जाम, वाहन का किया घेराव

बेतिया। हजारी मेला ग्राउंड के सड़क के पास नगर परिषद द्वारा कचरा गिराने को लेकर आस-पास के लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया। साथ ही नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशितों द्वारा कचरा गिराने पहुंची गाड़ियों को कचरा गिराने से रोक दिया गया। आक्रोशित लोगों ने घंटो रोड जाम कर दिया तथा नगर परिषद की गाड़ी को घेर लिया। समाजसेवी अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतर गए। हंगामे की सूचान पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि नगर परिषद द्वारा यहां पर पूरे शहर का कचरा गिराया जाता है। शहर के कूड़े यहां फेके जाने के कारण कूड़े से उठने वाले बदबू एवं प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। पास में कॉलेज, छात्रावास, मंदिर व मोहल्ले हैं। गंदगी व दुर्गंध की वजह से छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिसका छात्रों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इस रास्ते से राम लखन ¨सह यादव कॉलेज, आईटीआई, प्राथमिक विद्यालय धांगड़ टोली में प्रतिदिन आवागमन करने वाले छात्र को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर, लोगों का कहना था कि नगर परिषद सफाई करने के बजाए, यहां कचरा डंप कर पशु मेला ग्राउंड के पास मोहल्ले के लोगों में बीमारी बांटने का काम कर रही है। कचरे की ढेर के कारण बीमारियां बढ़ रही है। हंगामा कर रहे अनिल वर्मा, अजय कुमार, विजय महतो, अनुज श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, मुकेश पासवान, उमेश महतो ,वीरेंद्र यादव, अरुण पाठक, तेजस दुबे का कहना था कि प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नगर परिषद द्वारा ऐतिहासिक हजारी पशु मेला ग्राउंड को गंदा बना रहा है।

लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक नगर परिषद की ओर से यहां पर कचरा गिराना बंद नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी