नेपाल में भारी बारिश पर हाई अलर्ट, निचले इलाकों में कराई जा रही मुनादी

बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश के बीच गंडक नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। बारिश न सिर्फ पुलिस जिले के विभिन्न क्षेत्रों बल्कि पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी हो रही। गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश को देखते हुए संभावना है कि आने वाले समय में गंडक बराज से नदी का डिस्चार्ज बढ़ेगा। इससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है। संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 01:45 AM (IST)
नेपाल में भारी बारिश पर हाई अलर्ट, निचले इलाकों में कराई जा रही मुनादी
नेपाल में भारी बारिश पर हाई अलर्ट, निचले इलाकों में कराई जा रही मुनादी

बगहा। बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश के बीच गंडक नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। बारिश न सिर्फ पुलिस जिले के विभिन्न क्षेत्रों बल्कि पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी हो रही। गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश को देखते हुए संभावना है कि आने वाले समय में गंडक बराज से नदी का डिस्चार्ज बढ़ेगा। इससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है। संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है। एसडीएम ने सभी अंचलाधिकारियों व अभियंताओं को 24 घंटे चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। सीओ के माध्यम से निचले इलाकों के लोगों को सतर्क करने के लिए मुनादी कराई जा रही है। बता दें कि गंडक पार के चारों प्रखंडों क्रमश: मधुबनी, पिपरासी, ठकराहां व भितहां के चार दर्जन से अधिक गांवों समेत बगहा दो, बगहा एक और रामनगर के भी तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। रामनगर, बगहा दो और बगहा एक में गंडक के साथ साथ मसान समेत अन्य पहाड़ी नदियां भी कहर बरपा सकती है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही ऊंचे स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं।

-----------------------------------

तटबंधों की सुरक्षा को लेकर सवाल :-

पिपरा-पिपरासी तटबंध, दुलारी रिटायर बांध समेत अमवा खास तटबंध पर इस बरसात में खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसको लेकर पूर्व में ही प्रशासनिक स्तर पर अभियंताओं की टीम तैनात की जा चुकी है। प्रति किलोमीटर एक एक गृहरक्षक को भी तैनात किया गया है। इसके साथ अधिकारियों को भी बांधों की सुरक्षा की समीक्षा करने और खैरियत रिपोर्ट देने को कहा गया है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद जब नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई तो गंडक पार के कई गांव जलमग्न हो गए थे। हालांकि तब बांधों को कोई क्षति नहीं पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी