कोरोना वायरस से सतर्कता को सहोदरा में जुटे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

चीन में कोरोना वायरस के महामारी का रूप ले लेने के बाद बॉर्डर क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 11:44 PM (IST)
कोरोना वायरस से सतर्कता को सहोदरा में जुटे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
कोरोना वायरस से सतर्कता को सहोदरा में जुटे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

पश्चिम चंपारण। चीन में कोरोना वायरस के महामारी का रूप ले लेने के बाद बॉर्डर क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है। बिहार सरकार की ओर से बचाव के लिए पहल शुरू कर दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को इंडो- नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए शुक्रवार को सहोदरा धर्मशाला प्रांगण में सीमाई धमौरा, दोमाठ, धनौजी, जमुनिया व बजड़ा पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष जागरूकता बैठक आयोजित की गई, जिसमें आशा, वार्ड प्रतिनिधि, प्रबुद्ध ग्रामीण और मुखिया की उपस्थिति में कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम आदि की जानकारी दी गई। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि खुली सीमा होने के कारण भारत के सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों का नेपाल में रोजमर्रा के लिए आना जाना लगा रहता है। जबकि कोरोना वायरस का चीन में महामारी का रूप लेने के बाद नेपाल में भी प्रवेश कर चुका है। नेपाल में आने जाने वाले नागरिकों के द्वारा भारत में भी प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है। इससे बचाव के लिए लक्षणों की जानकारी होने पर इसका रोकथाम किया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों व आशा के द्वारा घर घर जाकर कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम के संबंध में जानकारी देने की अपील की गई । इस आपात स्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ कर्मियों व समाज के सक्रिय लोगों का दायित्व है कि इसके लक्षण व बचाव से सबको अवगत कराएं । बैठक में सहोदरा थानाध्यक्ष धनन्जय सिंह, धनौजी मुखिया रंजीत बहादुर राय उर्फ मिगु बाबू, मुखिया सुनील गढ़वाल, चिकित्सक, आशा व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक गण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी