भैरोगंज व खैरपोखरा के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी, छह घंटे आवागमन ठप

बेतिया। नरकटियागंज - गोरखपुर रेलखंड के भैरोगंज व खैरपोखरा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 325

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:12 AM (IST)
भैरोगंज व खैरपोखरा के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी, छह घंटे आवागमन ठप
भैरोगंज व खैरपोखरा के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी, छह घंटे आवागमन ठप

बेतिया। नरकटियागंज - गोरखपुर रेलखंड के भैरोगंज व खैरपोखरा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 325 के पास सोमवार की रात में रेल पटरी टूटने से मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि चालक की सुझबूझ से बहुत बड़ा हादसा टल गया। पायलट सुरक्षित रहे। करीब छह घंटे तक आवागमन बाधित रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात नौव बजे नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही एक मालगाड़ी भैरोगंज एवं खैरपोखरा स्टेशन के बीच पुल संख्या 325 के पास अचानक रेल पटरी से उतर गई। हालांकि इंजन का सि़र्फ अगला तीन जोड़ी पहिया उतरा था। तभी लोको पायलट के सुझ-बूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया । मालगाड़ी का ईंजन बेपटरी होने पर लोको पायलट एवं गार्ड ने इसकी सूचना नरकटियागंज के रेल अधिकारी एवं समस्तीपुर के रेल मंडल सहित अन्य अधिकारियों को दिया। उक्त दोनों जगहों के इंजीनियरिग विभाग के अधिकारी देर रात में घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक के मरम्मत कार्य में जुट गए। संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मदद से ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया। इस घटना के कारण रात में लगभग 6 घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा। नरकटियागंज पीडब्लयूआई सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह 4 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सप्तक्रांति सुपरफास्ट एवं सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन समेत अन्य मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है ।

chat bot
आपका साथी