विदेशी शराब के चालक गिरफ्तार

हरियाणा से शराब का खेप बिहार के बगहा के लिए चला था, जिसे नदी थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह में पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 11:57 PM (IST)
विदेशी शराब के चालक गिरफ्तार
विदेशी शराब के चालक गिरफ्तार

बगहा। हरियाणा से शराब का खेप बिहार के बगहा के लिए चला था, जिसे नदी थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह में पकड़ लिया। करीब दस लाख रुपये कीमत की विदेशी शराब के साथ पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिकअप चालक की पहचान हरियाणा के इनसार सदर थाने के हरिकोट गांव निवासी नवीन कुमार के रूप की गई है। जबकि पिकअप का खलासी मोनू मौके से फरार हो गया। एसपी अर¨वद कुमार गुप्ता ने बताया कि पिकअप से शराब की खेप गंडक नदी के तट पर लाई गई थी। वहां से नाव पर लाद कर भेजने की तैयारी चल रही थी। तभी नदी थाने के थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के नेतृत्व में पुलिस पहुंची। पिकअप चालक को तो गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन नाविक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पिकअप से 200 कार्टन शराब बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 60 हजार रुपये है। मामले में पिकअप मालिक व नाविकों की पहचान कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

------------------------------------------------------------

वाच टावर से कूद कर भागा आरोपी

आरोपी नवीन कुमार पुलिस थाने लाई थी। उसे हथकड़ी लगाकर वाच टावर के नीचे बैठाया गया था। लेकिन आरोपी वाच टावर पर चढ़ गया और दो मंजिला छत से कूद कर गांव की ओर भागा। गांव के युवाओं की सतर्कता की वजह से आरोपी दोबारा पकड़ा गया। गांव के लोगों ने आरोपी को घेर लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि नदी थाने में हाजत नहीं है। इस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कराने में गांव के लोगों ने सहयोग किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी