सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी तैनात, असमाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

एसपी राजीव रंजन ने सोमवार की देर शाम यूपी-बिहार की सीमा पर लगने वाले बांसी मेले का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:30 AM (IST)
सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी तैनात, असमाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी तैनात, असमाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

पश्चिम चंपारण। एसपी राजीव रंजन ने सोमवार की देर शाम यूपी-बिहार की सीमा पर लगने वाले बांसी मेले का जायजा लिया। उन्होंने बांसी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और कई निर्देश दिए। एसपी ने मेले में लगी दुकान पर जलेबी का रेट भी पूछा। इसके उपरांत उन्होंने बांसी नदी घाट का जायजा लिया। इस क्रम में थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता को से कहा कि मेले में बिहार समेत यूपी से भी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचेगी। सीमांचल के यूपी में शराब की दुकानें खोली गई हैं। मेले के दौरान विशेष चौकसी बरतनी है कि शराब धंधेबाज मेले में शराब की बिक्री नहीं करें। साथ ही चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को विशेष रूप से निर्देश दें कि यूपी के तरफ से शराब का सेवन कर अगर कोई व्यक्ति बिहार में प्रवेश करता है तो उसे गिरफ्तार करें। उन्होंने बांसी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लगाए गए पंडाल एवं मंच पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। पुलिस लाइन से भेजे गए जवानों को मेले में सादे लिबास में तैनात रहने को कहा। ताकि असामाजिक तत्वों को सबक सिखाया जा सके। निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान, बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ रंजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मन्नू सिंह चंदेल, यशवंत प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह सहित मेला समिति के सदस्य मौके पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी