हर नागरिक को होनी चाहिए अधिकार व क‌र्त्तव्यों की जानकारी

बगहा। वाल्मीकि नगर स्थित कोतराहां वन विश्रामागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेतिया के सौजन्य से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 12:41 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 06:12 AM (IST)
हर नागरिक को होनी चाहिए अधिकार व क‌र्त्तव्यों की जानकारी
हर नागरिक को होनी चाहिए अधिकार व क‌र्त्तव्यों की जानकारी

बगहा। वाल्मीकि नगर स्थित कोतराहां वन विश्रामागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेतिया के सौजन्य से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रथम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कमला प्रसाद ने उपस्थित लोगों के साथ कानूनी जानकारियों को साझा किया। उन्होंने निशुल्क विधिक सहायता, विधिक सलाह, सूचना का अधिकार, संविधान द्वारा प्रदत्त मूल कर्तव्यों एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे गरीबी उन्मूलन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि सभी लोग अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों को सही से जाने और उसका उपयोग करें। शिविर का मुख्य उद्देश्य सुदूर गांव में निवास कर रहें लोगों को जागरूक करना है। इस शिविर के उद्देश्य की पूर्ति तब होगी जब आप सब जागरूक होंगे। शिविर में ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून की जानकारी दी गई । इसमें पेंशन योजना, प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्य, आवास योजना, बीपीएल से मिलने वाली सुविधाएं, वनों की सुरक्षा, ग्रामीण स्वच्छता, ग्रामीण कौशल विकास योजना, निशुल्क शिक्षा, पोशाक, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन, स्कूली खेलकूद, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य बीमा, किशोर न्याय, श्रम कानून, मनरेगा, मोटर दुर्घटना कानून, भरण-पोषण कानून, उपभोक्ता मामले से संबंधित जानकारी दी गयी। सुगम व सुलभ न्याय सबको मिले यही जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है। संविधान के अनुसार सभी व्यक्तियों को समान अधिकार एवं न्याय मिले। पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता का खर्च, आने-जाने का खर्च, कोर्ट फी का खर्च और अभिलेखों का खर्च जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिया जाता है। इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से मधनिषेध एवं लोक अदालत शिविर वाल्मीकिनगर में लगाने की मांग की । मौके पर पीएलबी मनोज कुमार शर्मा , पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी, मुखिया पन्नालाल साह, रेंजर महेश प्रसाद, मानवेन्द्र चौधरी, वनपाल बी के पाठक, सत्येन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी