शराब की दर्जनभर भट्ठियां ध्वस्त

उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने की 10 भट्टियों को ध्वस्त कर दिया है। 35 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब बनाने के कई सामग्रियों को जब्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 12:10 AM (IST)
शराब की दर्जनभर भट्ठियां ध्वस्त
शराब की दर्जनभर भट्ठियां ध्वस्त

बेतिया । उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने की 10 भट्टियों को ध्वस्त कर दिया है। 35 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब बनाने के कई सामग्रियों को जब्त किया गया है। छापेमारी गुरुवार की सुबह मझौलिया थाना क्षेत्र के संनसरैया गांव के सरेह में की गई। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सनसरैया गांव के सरेह में चोरी छिपे शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी कर करीब 10 भट्ठियां को ध्वस्त किया गया है। वहां से 35 लीटर चुलाई शराब, सात चुलाई मशीन, पांच गैस सि¨लडर, पांच गैस बर्नर, अल्मुनियम का 15 तसला जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने के लिए रखे गए करीब दो हजार लीटर कच्चे सामग्री को नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि सनसरैया गांव के सरेह में चोरी छुपे शराब बनाई जा रही है। सूचना के आलोक में अधीक्षक ने विभाग के सब इंस्पेक्टर रंजीव झा के नेतृत्व में एएसआई अमरेंद्र कुमार आदि की टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया। टीम वहां छापेमारी की। इस दौरान गांव के बाहर सरेह में झाड़ियों में छिपाकर बनाई गई भट्ठी में शराब का कारोबार देखा गया। हालांकि, मौके पर कोई मौजूद नहीं था। उत्पाद विभाग की टीम भट्ठियों को ध्वस्त कर वहां छुपाए गए सामान को जब्त कर ली। अधीक्षक ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इस धंधे में शामिल धंधेबाजो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी