हड़ताल से बैंकों में लटके ताले देख लौटते रहे ग्राहक

अपनी मांगों के समर्थन में पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार बैंक कर्मियों को हड़ताल पर चले जाने के कारण सभी सरकारी बैंकों में ताले लटके रहे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक केनरा बैंक समेत सभी बैंकों की शाखाएं बंद रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:19 AM (IST)
हड़ताल से बैंकों में लटके ताले देख लौटते रहे ग्राहक
हड़ताल से बैंकों में लटके ताले देख लौटते रहे ग्राहक

बेतिया । अपनी मांगों के समर्थन में पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार बैंक कर्मियों को हड़ताल पर चले जाने के कारण सभी सरकारी बैंकों में ताले लटके रहे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक समेत सभी बैंकों की शाखाएं बंद रहीं। बैंक अधिकारियों का कहना है नवंबर 2017 से वेतन समझौता लंबित है। 12 सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने यह हड़ताल की है। स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नवंबर 17 से ही वेतन समझौता को लंबित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार यदि मांगों को नहीं मानती है, तो आगे के लिए भी रणनीति तय की गई है। बैंक कर्मियों का कहना है कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मार्च में भी तीन दिन बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इतना ही नहीं पहली अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जाएगा। उधर बैंकों में हड़ताल के कारण आम उपभोक्ताओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को ग्राहक बैंकों के पास पहुंचे और वापस लौटते गए। हड़ताल से एटीम सेवा भी प्रभावित रही।

chat bot
आपका साथी