मुवड़िया मेला में उमड़ी भीड़

बेतिया। चनपटिया नगर परिषद क्षेत्र के शुक्ल टोला में शुक्रवार को मुवड़िया मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 01:37 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 01:37 AM (IST)
मुवड़िया मेला में उमड़ी भीड़
मुवड़िया मेला में उमड़ी भीड़

बेतिया। चनपटिया नगर परिषद क्षेत्र के शुक्ल टोला में शुक्रवार को मुवड़िया मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला में कृष्ण बलराम और कंश की अद्भुत छटा देख लोग रोमांचित हुए। असत्य पर सत्य की विजय, अत्याचारी का सर्वनाश पर आधारित यह मुवड़िया मेला अति प्राचीन है। शुक्ल टोला के ग्रामीणों ने बताया कि मेला की शुरुआत कब से है इसकी सही सही जानकारी लोगों को नही हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सात दिनों तक उक्त गांव में रामलीला,भजन कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन होते हैं। इसी कड़ी में कंश मेला भी आयोजित होता है। यह मुवड़िया मेला के नाम से प्रसिद्ध है। गांव के मंदिर से हाथी पर सवार कृष्ण, बलराम के रूप में छोटे छोटे बच्चे और उनके गुरु की झांकी पूरे गांव का भ्रमण कर मेला स्थान पर पहुंचता है। इस मेले में गुब्बारा और सतरंगी पटाखे भी आकर्षण के केंद्र होते हैं ।मेला आयोजन में ग्रामीण व समाजसेवी वार्ड पार्षद अंशु बिहारी, विनय शंकर शुक्ल, प्रभु चौरसिया, नरेंद्रनाथ तिवारी, अनुरंजन शुक्ल, श्याम किशोर ¨सह, झक्कड़ ओझा, सरोजकांत ओझा, विशेश्वर नाथ तिवारी, हजारी साह, संजय साह, राजेश साह, त्रैवनाथ तिवारी, मुन्ना शुक्ल, चंद्रभूषण तिवारी, रविन्द्र शुक्ल, झुन्नू तिवारी, दीपक शुक्ल, चेतन शुक्ल, संतोष तिवारी, कन्हैया तिवारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।

chat bot
आपका साथी