शौचालय निर्माण के लिए मंच ने चलाया जागरूकता अभियान

बगहा। बगहा जिला निर्माण मंच के सदस्यों ने रविवार को सिरसैया गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 09:00 PM (IST)
शौचालय निर्माण के लिए मंच ने चलाया जागरूकता अभियान
शौचालय निर्माण के लिए मंच ने चलाया जागरूकता अभियान

बगहा। बगहा जिला निर्माण मंच के सदस्यों ने रविवार को सिरसैया गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया। मंच के कोषाध्यक्ष रवि उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित इस जागरूकता बैठक में सर्वप्रथम वक्ताओं ने बगहा पुलिस जिले को राजस्व जिले का दर्जा दिलाने के लिए चल रही मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इसके उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि खुले में शौच की कुप्रथा के कारण आज आज भी हमारा समाज बीमार है। सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसलिए हर परिवार को खुद का शौचालय बनवाना चाहिए और खुले में शौच से तौबा कर लेना चाहिए। तभी स्वस्थ समाज का सपना साकार हो सकेगा। बैठक को संबोधित करते हुए विजय प्रताप ठाकुर ने फुहड़ गाने बजाने और सुनने से परहेज की अपील की। बैठक में ग्राम स्तरीय समस्याओं की भी चर्चा हुई। उक्त बैठक में कुलदीप कुमार, रोहित कुमार, अमरेंद्र गुप्ता, मेवा साह, फणींद्र ¨सह, राणा साह, युगुल कुमार, हरेंद्र केवट, इंद्रदेव केवट समेत कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी