होली की आड़ में अश्लील गीत बजाने पर होगा कार्रवाई

बगहा। सभी वर्ग के लोग होली के दिन एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटेंगे। यह निर्णय शनिवार को पठखौली ओपी में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:27 PM (IST)
होली की आड़ में अश्लील गीत बजाने पर होगा कार्रवाई
होली की आड़ में अश्लील गीत बजाने पर होगा कार्रवाई

बगहा। सभी वर्ग के लोग होली के दिन एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटेंगे। यह निर्णय शनिवार को पठखौली ओपी में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया। ओपी प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती व बगहा दो प्रखंड के बीडीओ प्रणव कुमार गिरी की अध्यक्षता संपन्न उक्त बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने कहा कि रंगों का त्योहार होली एकता का संदेश देता है। बैठक में उपस्थित लोगों से पदाधिकारियों ने अपील की कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को जानकारी दे कि होली के दिन अश्लील गाने बजाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभी आचार संहिता लागू है, इसलिए किसी भी समारोह में रात के दस बजे के बाद डीजे बजाने पर डीजे संचालक के साथ गृहस्वामी पर भी कार्रवाई होगी। बैठक में सभी लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि शराब या अन्य नशीला पदार्थ सेवन करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जाएगी। बैठक में चुन्नु पांडेय, प्रवाल पाठक,अमित कुमार, राजन गिरी, टुन्नु पांडेय, छविलाल शर्मा, विरेन्द्र यादव, रमाशंकर प्रसाद दुबे, रामजी सहनी, जितेन्द्र कुमार राम, नेजाम खां, जुगनु आलम, मो.इमरान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी