झोपड़ी गिरने से युवती की मौत

ओझवलिया दियारा गांव में झोपड़ी गिरने से एक युवती की मौत हो गई। मंगलवार की रात में युवती अपने स्वजनों के साथ सोई थी। अचानक तेज हवा के साथ झोपड़ी गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 09:16 PM (IST)
झोपड़ी गिरने से युवती की  मौत
झोपड़ी गिरने से युवती की मौत

पश्चिमी चंपारण । ओझवलिया दियारा गांव में झोपड़ी गिरने से एक युवती की मौत हो गई।

मंगलवार की रात में युवती अपने स्वजनों के साथ सोई थी। अचानक तेज हवा के साथ झोपड़ी गिर गई। जिसमें मोहन बीन की तेरह वर्षीय पुत्री भानुमति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से अन्य लोगों को बचा लिया गया।

बगहा के नारायाणापुर घाट निवासी मोहन बीन पिपरासी थाना क्षेत्र के ओझवलिया दियारा गांव में एक झोपड़ी बना खेती-मजदूरी कर करता है। कुछ दिन पहले वह अपने परिवार के साथ वह यहां आया था। दिनभर खेतों में काम कर मंगलवार की रात सभी सोए थे । तभी अचानक यह घटना घट गई।

समाजसेवी अवधेश शुक्ला व वार्ड पार्षद पति भोला नाथ यादव ने बताया कि भानुमति अपने एक भाई से छोटी और एक बहन से बड़ी थी। शव को गंडक नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को घटना के बारे में जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी