लोक अदालत: लोक अदालत में 377 मामले का निपटारा

कम खर्च में लोगों को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन एडीजे प्रथम दुर्गेश मणि त्रिपाठी व एडीजे द्वितीय कमला प्रसाद एसीजेएम प्रथम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति विवेक राय के साथ अन्य न्यायधीशों ने संयुक्त रूप से किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 10:32 PM (IST)
लोक अदालत: लोक अदालत में 377 मामले का निपटारा
लोक अदालत: लोक अदालत में 377 मामले का निपटारा

पश्चिमी चंपारण। कम खर्च में लोगों को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन एडीजे प्रथम दुर्गेश मणि त्रिपाठी व एडीजे द्वितीय कमला प्रसाद, एसीजेएम प्रथम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति विवेक राय के साथ अन्य न्यायधीशों ने संयुक्त रूप से किया।

न्यायालय परिसर में आयोजित इस लोक अदालत में कुल सात बेंच बनाया गए थे। जिसमें जिसमें से 377 मामले का निपटारा करते हुए एक करोड़ 27 लाख से अधिक राजस्व की वसूली की गई। पहले बेंच पर एडीजे प्रथम दुर्गेशमणि त्रिपाठी ने एसबीआइ, दूसरे बेंच पर एडीजे द्वितीय कामता प्रसाद ने सेंट्रल बैंक के साथ-साथ पानवट बील व बीएसएनएल, एसीजेएम प्रथम विवेक राय ने अपने न्यायालय में चल रहे आपराधिक मामलों के साथ-साथ एसीजेएम द्वितीय व मुंसफ कोर्ट में चल रहे मामलों सहित ग्रामीण बैंक से संबंधित मामलों की सुनवाई की। एसीजेएम चतुर्थ अमलेश कुमार सिंह ने अपने कोर्ट में चले रहे आपराधिक मामलों सहित केनरा बैंक वैवाहिक विवाद, एसीजेएम पंचम संदीप पटेल ने अपने कोर्ट में चल रहे आपराधिक मामलों सहित पीएनबी ,भूमि विकास बैंक,आइडीबीआइ बैंक, प्रथम न्यायधीश सोनू कुमार ने अपने कोर्ट के आपराधिक मामलों सहित मजदूरी,तथा बैंक आफ इंडिया तथा प्रथम न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा ने अपने कोर्ट के आपराधिक मामलों के साथ-साथ राजस्व मामले, बैंक आफ बडौ़दा,भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई की गई।

chat bot
आपका साथी