गणित की परीक्षा में 167 छात्र रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नौवें दिन शुक्रवार को गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:25 AM (IST)
गणित की परीक्षा में 167 छात्र रहे अनुपस्थित
गणित की परीक्षा में 167 छात्र रहे अनुपस्थित

बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नौवें दिन शुक्रवार को गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इसमें जिले के सभी 35 केंद्रों को मिलाकर प्रथम पाली में गणित की परीक्षा में 6891 छात्रों को परीक्षा देनी थी, जिनमें 6760 छात्र उपस्थित हुए एवं 131 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली के अर्थशास्त्र की परीक्षा में 1500 छात्रों को परीक्षा देनी थी, जिनमें 1464 छात्र उपस्थित हुए एवं 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ज्ञात हो इंटर 2019 की परीक्षा आज समाप्त होनी है। इसमें गृह विज्ञान और अर्थशास्त्र की परीक्षा होनी शेष है। वही विज्ञान संकाय के छात्रों का एमबी की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा 14 फरवरी को होनी थी, लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करते हुए 16 फरवरी को दूसरी पाली में इस विषय की परीक्षा निर्धारित कर दी। इधर शिक्षा विभाग से सभी केंद्रों को हिदायत दी है कि परीक्षा के आखिरी दिनों में भी विशेष चौकसी व सावधानी बरती जाए। केंद्रों पर परीक्षार्थियों से परीक्षा के अनुभव के बारे में बात करने पर परीक्षार्थियों से शांतिपूर्ण परीक्षा के प्रति उत्साह दिखा। कुछ छात्रों ने उम्मीद जताई कि जिस तरह कदाचार मुक्त परीक्षा इस बार संचालित की गई है, उसी तरह कॉपियों के मूल्यांकन में भी सावधानी बरती जाए, तो रिजल्ट को लेकर खुशी होगी। अभिभावकों से बात करने पर उन्होंने भी परीक्षा के प्रति प्रशासन की सजगता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले वर्षों में मामले सामने आते रहे हैं, वैसे में व्यवस्था के प्रति विश्वास टूट सा गया था। परंतु इस बार जिस कड़ाई के बीच परीक्षा ली गई है, उससे विश्वास वापस कायम हुआ है।

इनसेट

आसान थे गणित के प्रश्न

गणित के प्रश्न पढ़ने वालों के लिए आसान और नहीं पढ़ने वालों के लिए कठिन था। परीक्षा देकर निकलते समय सोनू ने कहा कि सवाल आसान थे वहीं अभिषेक ने कहा कि परीक्षा अच्छी गई है। हालांकि कुछ बच्चों ने कहा कि गणित के प्रश्न कठिन थे। दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में भी सवाल आसान रहे।

chat bot
आपका साथी