हड़ताल जारी, योजनाएं ठप

रामनगर (पच) संवाद सूत्र : किसान सलाहकारों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण तीसरे दिन कार्य बाधि

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 02:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 05:29 AM (IST)
हड़ताल जारी, योजनाएं ठप

रामनगर (पच) संवाद सूत्र : किसान सलाहकारों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण तीसरे दिन कार्य बाधित रहा। सोमवार को भी प्रखंड के किसान सलाहकारों का हड़ताल शांतिपूर्ण ढंग से प्रखंड किसान भवन के समक्ष जारी रहा। किसान सलाहकारों के प्रखंड इकाई के अध्यक्ष नैयर आलम की अध्यक्षता में चल रहे हड़ताल के तीसरे दिन नैयर आलम ने बताया यदि हमारी मांगे पूरी नही होती है तो उग्र प्रदर्शन के रूप में मंगलवार से किसान भवन के मुख्य गेट पर ताले बंदी कर हड़ताल व प्रर्दशन किया जायेगा। जबकि इसके बाद आने वाले समय में प्रर्दशन का रूख और भी तेज किया जायेगा। मंगलवार को इस हड़ताल के क्रम में किसान सलाहकारों में विजय कुमार पंडित, राजीव रंजन, संजय पाठक, विमलेश दुबे, मुकेश राम, मसउन अहमद, महेन्द्र प्रसाद समेत सभी किसान सलाहकार उपस्थित रहे। इधर इस हड़ताल के बावत प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंभू शरण सिंह ने कहा कि किसान सलाहकारों के हड़ताल की वजह से ढैचा बीज वितरण के साथ ही फसल क्षति से संबंधित आवेदनों के निष्पादन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ज्ञात हो कि किसान सलाहकारों की हड़ताल पिछले 22 मई से ही शुरू हो गई है जिसमें इनके मुख्य मंाग भीएलडब्ल्यू में समायोजन, सम्मानजनक वेतन सहित अन्य मांग शामिल है।

chat bot
आपका साथी