सांख्यिकी स्वयंसेवक आंदोलन के मूड में

योगापट्टी, संसू : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आश्वासन के बावजूद साख्यिकी स्वयं सेवक संघ को मानदेय

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 01:15 AM (IST)
सांख्यिकी स्वयंसेवक आंदोलन के मूड में

योगापट्टी, संसू : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आश्वासन के बावजूद साख्यिकी स्वयं सेवक संघ को मानदेय नहीं होने को लेकर प्रखंड परिसर में एक बैठक कर परिचर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता ऋतुराज वाजपेयी ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद हम सभी को मानदेय लागू नहीं हुआ। मानदेय के लिए सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ कोर कमेटी ने पिछले माह अपने कार्यो से अपने को अलग रखते हुए हड़ताल पर रहे। हड़ताल पर रहने के एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री द्वारा सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ कोर कमेटी के सदस्यों को मानदेय देने की आश्वासन पर सभी सदस्य अपने कार्य पर वापस आये। महीनों बीतने के बाद भी मानदेय लागू नहीं हुआ। बैठक में सभी सदस्यों ने आंदोलन कर अपनी मांग को रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि पटना में 28 जनवरी को सांख्यिकी स्वयं सेवक कोर कमेटी द्वारा आंदोलन करेगी। जिसमें जिला के सभी सांख्यिकी स्वयं सेवक कोर कमेटी के सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन को मजबूत बनायेंगे। बैठक में मधुरेश चौबे, ओम प्रकाश कुमार, राजेश कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी