निचले इलाके में जलजमाव, स्थिति नारकीय

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 04:22 PM (IST)
निचले इलाके में जलजमाव, स्थिति नारकीय

चौतरवा (पच), संवाद सूत्र : गंडक नदी के भयंकर बाढ़ का असर अब निचले इलाकों के गांवों में कहर ढ़ा रहा है। हालांकि नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ गदियानी टोला, भठहिया, लक्ष्मीपुर, पतिलार, दुसाधीपट्टी, रतवल, लगुनाहा, बरिअरवा आदि गांवों से पानी तेजी से हट रहा है। वहीं बाढ़ का कहर अब भी चुड़िहरवा, जमुनिया, टेसरहिया, मठिया, भंगहा, मलाही टोला, बथवरिया आदि गांवों पर सितम ढ़ा रहा है। बथवरिया के रामअवध यादव, जवाहर प्रसाद, अमर यादव, हीरामन यादव आदि ने बताया कि बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त है।

chat bot
आपका साथी