बालिका शिक्षा की दिशा में बदलाव के शुभ संकेत

वैशाली। लोग अपनी बेटियों को शिक्षित बनाने के प्रति पहले की तुलना में जागरूक हुए हैं। यह जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 03:00 AM (IST)
बालिका शिक्षा की दिशा में बदलाव के शुभ संकेत
बालिका शिक्षा की दिशा में बदलाव के शुभ संकेत

वैशाली। लोग अपनी बेटियों को शिक्षित बनाने के प्रति पहले की तुलना में जागरूक हुए हैं। यह जागरूकता नारी सशक्तीकरण व बालिका शिक्षा की दिशा में आने वाले समय में बदलाव का एक शुभ संकेत भी है।

मैट्रिक परीक्षा 2017 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या पर नजर डालें तो भले ही इस बार छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या कम है लेकिन अगर मैट्रिक परीक्षा 2016 के आंकड़े पर नजर डालें तो पिछली बार की तुलना में इस बार 1693 ज्यादा छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं। वहीं छात्रों की संख्या में 3749 की कमी आई है।

पिछली बार मैट्रिक परीक्षा में जहां 37 हजार 163 छात्राएं शामिल हुई थीं वहीं इस बार 38 हजार 856 छात्राएं परीक्षा शामिल हो रही हैं। इसी तरह छात्राओं की संख्या में 1693 की बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार 43 हजार 247 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि इस बार 39 हजार 498 छात्र हो रहे हैं। यानी पिछली बार की तुलना में इस बार 3749 कम छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। हालांकि इस बार मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है। पिछली बार जहां 80 हजार 410 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वहीं इस बार 78354 छात्र ही परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

आंकड़ों की नजर में छात्राओं की संख्या

अनुमंडल - 2017 2016

हाजीपुर - 16858 - 15081

महुआ - 16650 - 16600

महनार - 5381 - 5482

कुल - 38856 - 37163

------------------------

आंकड़ों की नजर में छात्रों की संख्या

अनुमंडल - 2017 2016

हाजीपुर - 20745 - 21603

महुआ - 10128 - 14493

महनार - 8625 - 7151

कुल - 39498 - 43247

chat bot
आपका साथी